Good News: सस्‍ता हुआ गैस स‍िलेंडर, नए साल में पब्‍ल‍िक की हुई मौज

कमर्शियल गैस स‍िलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की कमी कर दी गई है. आइये जानते हैं क‍ि इस बदलाव के बाद देश के बड़े महानगरों में गैस स‍िलेंडर के दामों पर क्‍या असर पड़ा है. 

कमर्शियल गैस स‍िलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की कमी कर दी गई है. आइये जानते हैं क‍ि इस बदलाव के बाद देश के बड़े महानगरों में गैस स‍िलेंडर के दामों पर क्‍या असर पड़ा है. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
lpg cylinder price in 1 january 2025 in india

सस्‍ता हुआ गैस स‍िलेंडर, नए साल में पब्‍ल‍िक की हुई मौज Photograph: (social media )

1 जनवरी से गैस स‍िलेंडर के दाम कम कर दिए गए हैं.  कमर्शियल गैस स‍िलेंडर की कीमतों में 14.50 रुपये से लेकर 16 रुपये तक की कमी कर दी गई है. वहीं, घरेलू LPG स‍िलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आइये जानते हैं क‍ि इस बदलाव के बाद देश के बड़े महानगरों में गैस स‍िलेंडर के दामों पर क्‍या असर पड़ा है. 

Advertisment

तो हम जानते हैं क‍ि द‍िल्‍ली शहर में कमर्शियल गैस स‍िलेंडर क‍ितने का म‍िल रहा है. IOCL की वेबसाइट पर अपडेट किए गए दाम के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में 1 जनवरी से 19 किलो वाला एलपीजी कमर्शियल गैस स‍िलेंडर अब 1804 रुपये का हो गया है, जो कि बीते 1 दिसंबर को 1818.50 रुपये का था. यानी एक सिलेंडर का दाम 14.50 रुपये घट गया है. अब जानते हैं क‍ि द‍िल्‍ली के अलावा अन्‍य महानगरों में  कमर्शियल गैस स‍िलेंडर के दाम क्‍या होंगे?  

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

द‍िल्‍ली के अलावा अन्य शहरों में क्‍या है रेट 

राजधानी दिल्ली के अलावा कोलकाता में पहली जनवरी से 19 KG वाले कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 1927 रुपये से घटकर 1911 रुपये हो गई है. इसके साथ ही मुंबई में सिलेंडर के दाम भी 15 रुपये कम हुए हैं और दिसंबर में 1771 रुपये में मिलने वाले कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम घटकर 1756 रुपये का रह गया है. चेन्नई की अगर बात करें, तो यहां 1980.50 रुपये वाला 19 KG वाला गैस स‍िलेंडर अब 1 जनवरी 2025 से 1966 रुपये का मिलेगा.  

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

घरेल एलपीजी स‍िलेंडर के दाम स्‍थ‍िर 

बता दें क‍ि लंबे समय से 19 KG वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिला है, लेकिन 14 KG वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये गैस स‍िलेंडर 1 अगस्त के दाम पर ही मिल रहे हैं. 1 जनवरी को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं. दिल्ली में 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये की कीमत पर घरेलू स‍िलेंडर म‍िल रहा है.

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

ये भी पढ़ें: साल के अंतिम दिन UP वालों की हुई चांदी, मुफ्त बिजली की घोषणा! खुशियां हुई दोगुनी

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news Latest Utility News LPG commercial lpg price hike commercial LPG gas cylinders Commercial LPG cylinder Commercial LPG utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news 19 Kg LPG Cylinder Utilities news in Hindi Cheap LPG Utilities news in hidni
      
Advertisment