Lakhpati Didi Yojana: महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार दे रही है पांच लाख का लोन, ऐसे उठाएं इस योजना का लाभ

Lakhpati Didi Yojana: भारत की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने खास स्कीम लॉन्च की है. योजना का नाम है- लखपति दीदी योजना. इस योजना का लाभ महिलाओं को कैसे मिलेगा, आइये जानते हैं.

Lakhpati Didi Yojana: भारत की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए मोदी सरकार ने खास स्कीम लॉन्च की है. योजना का नाम है- लखपति दीदी योजना. इस योजना का लाभ महिलाओं को कैसे मिलेगा, आइये जानते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
women File

Lakhpati Didi Yojana

Lakhpati Didi Yojana: देश की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार बहुत सारी योजनाएं चलाती है. इन योजनाओं का उद्देश्य महिला सशक्तिकरण और समाज में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना है. केंद्र सरकार ने महिलाओं के स्वरोजगार के लिए भी एक योजना शुरू की है.  

Advertisment

योजना का नाम है- लखपति दीदी योजना. देश के प्रधानमंत्री नरेंद मोदी भी कई बार योजना का जिक्र कर चुके हैं. ये स्किल ट्रेनिंग प्रोग्राम है. योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार में बढ़ावा दिया जाता है. महिलाओं को योजना की मदद से बिजनेस शुरू करने के लिए पांच लाख रुपये तक का लोन दिया जाता है. खास बात है कि आपको ये रकम बिना किसी इंटरेस्ट के दी जाती है. 

ये हैं योजना की पात्रताएं

योजना का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ पात्रताएं तय की हैं. योजना का लाभ सिर्फ उन्हीं महिलाओं को दिया जाएगा, जिनकी उम्र 18 साल से लेकर 50 साल के बीच है. खास बात है कि लाभ लेने वाली महिला के घर का कोई भी व्यक्ति सरकारी नौकरी में नहीं होना चाहिए.

योजना का लाभ लेने वाली महिलाओं के परिवार की सालाना आय तीन लाख रुपये से कम होनी चाहिए. महिला का योजना का लाभ लेने के लिए किसी स्वंय सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है. इसके बाद ही महिलाओं को योजना का लाभ दिया जाएगा. 

ये खबर भी पढ़ें-बिजनेस शुरू करने के लिए योगी सरकार दे रही है पांच लाख तक का लोन, वो भी बिना गारंटी और ब्याज के

महिलाओं को योजना का लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम

योजना में आवेदन करने के लिए महिला को सबसे पहले किसी स्वयं सहायता समूह से जुड़ना होगा. इसके बाद अपने क्षेत्रीय स्वयं सहायता समूह के दफ्तर में महिला को अपना बिजनेस प्लान और अहम दस्तावेज शेयर करना होगा. 

ये खबर भी पढ़ें- Clean India: क्या आपके घर के सामने भी कचरे का ढेर लगा है? तो ऐसे करवा सकते हैं सफाई

योजना के लिए इन दस्तावेजों की होगी जरुरत

अहम दस्तावेजों की बात की जाए तो पैन कार्ड, आधार कार्ड, इनकम प्रूफ, मोबाइल नंबर, बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो शामिल हैं. पूरी प्रक्रिया होने के बाद महिलाओं को बिजनेस शुरू करने के लिए लोन दे दिया जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें- Indian Railway: रेलवे ने फिर कैंसिल कर दी कई सारी ट्रेनें, इस वजह से रेलवे ने लिया ये फैसला

PM modi News in Hindi lakhpati didi yojana What is lakhpati didi yojana Lakhpati Didi Yojana 2024 women empowerment women empowerment schemes
Advertisment