सड़कों पर हर रोज करोड़ों गाड़ियां दौड़ती हैं. इन गाड़ियों के सड़कों पर चलने के कुछ नियम बने हुए हैं. जो हर एक वाहन चालक को मानने ही मानने होते हैं. अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका चालाना काट दिया जाता है. ट्रैफिक के कई सारे अलग-अलग नियम होते हैं. कुछ नियम तो डॉक्यूमेंट्स से जुड़े होते हैं. वहीं, कुछ नियम सड़कों पर गाड़ी चलाते वक्त होने वाली गलतियों से जुड़ी होती हैं. अगर आपको पता ट्रैफिक नियमों के बारे में पहले से पता होगा तो आपका चालान नहीं कटेगा.
आइये जानते हैं नियमों के बारे में…
मान लीजिए आप सड़क पर गाड़ी चला रहे हैं और कहीं पुलिस ने आपको रोक लिया. उसने आपको गाड़ी साइड लगाने का बोलकर आपकी चाबी निकाल ली तो परेशान न हों. आप प्यार से पुलिस से अपनी चाबी मांग सकते हैं, क्योंकि ये गलत है. पुलिस को चाबी निकालने का अधिकार नहीं है.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- Railway Alert: इंडियन रेलवे के कारण फिर परेशान हुए यात्री, इस वजह से कैंसिल करना पड़ रहा है प्लान
पुलिसकर्मी का वर्दी में होना आवश्यक
अगर आप गाड़ी चला रहे हैं तो उस वक्त पुलिसकर्मी आपसे व्हीकल रजिस्ट्रेशन पेपर, ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस और पॉल्यूशन सर्टिफिकेट की मांग कर सकता है. शर्त ये है कि वह उस वक्त वर्दी में होना चाहिए. अगर बिना वर्दी के कोई पुलिसकर्मी आपसे दस्तावेज मांगता है तो आप उसे प्यार से मना कर सकते हैं.
कई केस ऐसे भी सामने आते हैं, जिनमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी लोगों के बाइक और कार के टायर की हवा निकाल देते हैं. ऐसा करना पुलिस कर्मी का अधिकार नहीं है. खुद सुप्रीम कोर्ट ने इसके लिए आदेश जारी किए हैं.
यूटिलीटीज की ये खबरें भी पढ़ें- Delhi Metro Hotel: अब सिर्फ 400 रुपये में दिल्ली मेट्रो की होटल सुविधा का ले सकते हैं फायदा, ऐसे करनी होगी बुकिंग
फिजिकल दस्तावेज ही जरूरी नहीं
अगर आपके पास फिजिकल दस्तावेज नहीं है लेकिन आपके डिजिलॉकर और एम परिवहन ऐप में भी गाड़ी के दस्तावेज हैं तो वह भी लीगल हैं. भारत सरकार ने डिजिलॉकर और एम परिवहन ऐप को मान्य किया हुआ है. ऐसे में आपका चालान कटने से बच सकता है.
ट्रैफिक नियम कहते हैं कि कोई भी एएसआई या उससे ऊपर के पद का व्यक्ति ही आपका चालान काट सकता है. एएसआई से नीचे रैंक का व्यक्ति ऐसा नहीं कर सकता.