यमुना एक्‍सप्रेसवे पर पुरानी स्‍पीड से दौड़ाई गाड़ी तो कट जाएगा चालान...कार भगाने से पहले जान लें नए न‍ियम

Yamuna Expressway New Speed Limit:  यमुना एक्‍सप्रेसवे पर अभी हल्‍के वाहन की स्‍पीड 100 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा और भारी वाहनों की स्‍पीड ल‍िम‍िट 60 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा थी. अब इसमें कुछ चेंज हुआ है.

Yamuna Expressway New Speed Limit:  यमुना एक्‍सप्रेसवे पर अभी हल्‍के वाहन की स्‍पीड 100 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा और भारी वाहनों की स्‍पीड ल‍िम‍िट 60 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा थी. अब इसमें कुछ चेंज हुआ है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
speed limit

Demo Photo

Yamuna Expressway New Speed Limit:  आगरा से ग्रेटर नोएडा के बीच बने यमुना एक्‍सप्रेस वे पर वाहनों की स्‍पीड ल‍िम‍िट में भारी चेंज हुआ है. अब पुरानी स्‍पीड से गाड़ी दौड़ाई तो टोल से न‍िकलते ही भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है. इस एक्सप्रेसवे की कुल लंबाई 165.5 किलोमीटर है. 

Advertisment

गौरतलब है क‍ि अभी तक एक्‍सप्रेसवे पर दो स्‍पीड ल‍िम‍िट थीं. हल्‍के वाहन जैसे कार और इसी तरह के वाहन 100 क‍िलोमीटर की रफ्तार से दौड़ सकते थे.वहीं, भारी वाहन जैसे ट्रक के ल‍िए यह स्‍पीड ल‍िम‍िट 60 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा थी. इस एक्‍सप्रेसवे पर स्‍पीड को चेक करने वाले कैमरे लगे हुए हैं जो तुरंत बता देते हैं क‍ि आपकी स्‍पीड क्‍या है.

स्‍पीड में हुआ है  इस तरह का चेंज 

अब इसमें थोड़ा से चेंज क‍िया गया है. हल्‍के वाहनों के ल‍िए स्‍पीड ल‍िम‍िट 100 से घटाकर 75 क‍िलोमीटर प्रत‍ि घंटा तो वहीं, भारी वाहनों के ल‍िए 60 से घटाकर 50 क‍िलोमीटर कर दी गई है.

ये भी पढ़ें:'एक भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है', संभल में हुई हिंसा पर विधानसभा में बोले CM योगी

स्‍पीड ल‍िम‍िट क्राॅस की तो लगेगा जुर्माना 

यद‍ि आपने स्‍पीड ल‍िम‍िट को क्रॉस क‍िया तो हल्‍के वाहनों पर 2 हजार रुपये जुर्माना लगाया जाएगा तो वहीं भारी वाहनों पर 4 हजार रुपये जुर्माना वसूल क‍िया जाएगा. यह न‍ियम 15 द‍िसंबर यानी रव‍िवार से लागू हो गए हैं. अब आपके मन में सवाल होगा क‍ि आख‍िर यह चेंज हमेशा के ल‍िए है या अभी क‍िसी वजह से हुआ है.

ये भी पढ़ें:SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल

इस वजह से ल‍िया गया है फैसला 

इसके पीछे की वजह है क‍ि सर्द‍ियों में एक्‍सप्रेसवे कोहरे की चपेट में रहता है. ऐसे में यद‍ि स्‍पीड से गाड़ी चलती है तो फ‍िर एक्‍सीडेंट की संभावना बढ़ जाती है. इस संभावना को कम करने के ल‍िए स्‍पीड ल‍िम‍िट को कम क‍िया गया है. 

ये भी पढ़ें:Maharashtra में बड़ी उथल-पुथल, अब दो दिग्गजों ने कर दिया खेला!

utility news in hindi utility Utility News Latest News trending utility news utility news today Yamuna Expressway Latest Utility News latest utility news today speed limit yamuna expressway news speed limits on national highways Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility Yamuna Expressway Authority Yamuna Express Way Utilities news in Hindi yamuna express yamuna express way rules Utilities news in hidni Yamuna Expressway Toll Price
      
Advertisment