PAN, TAN और TIN कार्ड नंबरों का जानें मतलब, कभी नहीं होंगे कन्‍फ्यूज

ज्‍यादातर भारतीयों के पास पैन कार्ड एक जरूरी दस्‍तावेज है और इसका व‍ित्‍तीय लेनदेन में एक आवश्‍यक दस्‍तावेज के रूप में महत्‍व होता है. इसके अलावा अन्‍य कार्ड भी हैं ज‍िनके बारे में आपका जानना जरूरी है.

ज्‍यादातर भारतीयों के पास पैन कार्ड एक जरूरी दस्‍तावेज है और इसका व‍ित्‍तीय लेनदेन में एक आवश्‍यक दस्‍तावेज के रूप में महत्‍व होता है. इसके अलावा अन्‍य कार्ड भी हैं ज‍िनके बारे में आपका जानना जरूरी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
pan number

PAN, TAN और TIN कार्ड नंबरों का जानें मतलब, कभी नहीं होंगे कन्‍फ्यूज Photograph: (Social Media )

Utility News: आज के समय में ज्‍यादातर भारतीयों के पास पैन कार्ड एक जरूरी दस्‍तावेज है और इसके बारे में सभी लोग जानते भी हैं. इसमें हमारी कई महत्‍वपूर्ण जानकार‍ियां होती हैं और इसका व‍ित्‍तीय लेनदेन में एक आवश्‍यक दस्‍तावेज के रूप में महत्‍व होता है. लेक‍िन क्‍या आप  TAN और TIN कार्ड्स के बारे में भी जानते हैं. यह भी कई लोगों के ल‍िए जरूरी दस्‍तावेज होते हैं लेक‍िन इनका पर्पज थोड़ा अलग होता है.

Advertisment

पैन कार्ड का मतलब होता है परमानेंट अकाउंट नंबर (Permanent Account Number). ये दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. पैन नंबर की मदद से सरकार आसानी से पैन कार्ड धारक के पैसे के लेनदेन को ट्रैक कर सकती है.   

यह भी पढ़ें: How to Open Petrol Pump: जानें पेट्रोल पंप खोलने का तरीका, इतने रुपये के निवेश की जरुरत, संचालक का पढ़ा-लिखा होना जरुरी

TDS को ट्रैक करने के लिए इसका उपयोग 

TAN का मतलब होता है Tax Deduction and collection account Number. TAN दस अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. TAN नंबर इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट जारी करता है. TCS और TDS को ट्रैक करने के लिए इसको उपयोग में लाया जाता है. 

यह भी पढ़ें: क्‍या द‍िल्‍ली मेट्रो का ऑनलाइन ट‍िकट होता है कैंसिल ? जानें न‍ियम

ब‍िजनेस के ल‍िए जरूरी होता है TIN नंबर

TIN नंबर से आशय टैक्स आइडेंटिफिकेशन नंबर (Tax Identification Number) से है. यह 11 अंकों का अल्फान्यूमेरिक नंबर होता है. TIN नंबर के पहले दो अंक राज्य को दर्शाते हैं. TIN नंबर को गृह मंत्रालय जारी करता है और इसका उपयोग अंतरराज्यीय बिक्री के  लेनदेन में होता है. यह एक खास तरह का आइडेंटिफिकेशन नंबर होता है. 

यह भी पढ़ें: PM Svanidhi Yojana: आधार कार्ड लाओ और 80 हजार ले जाओ, वह भी बिना गारंटी; सरकार की स्पेशल स्कीम का उठाएं फायदा

इस तरह होता है अंतर 

तो आप समझ गए होंगे क‍ि PAN, TAN और TIN कार्ड नंबर में क्‍या अंतर होता है और इन्‍हें क‍िन कामों में यूज क‍िया जाता है. पैन कार्ड का वास्‍ता हर इंसान से पड़ता है, इसल‍िए इसके बारे में तो सबको जानकारी होती है लेक‍िन बाकी के कार्ड ब‍िजनेस से र‍िलेटेड होते हैं तो इसका वास्‍ता दुकानदारों से ज्‍यादा पड़ता है. तो अब इनके बारे में जानकर आप कभी कन्‍फ्यूज नहीं होंगे.

यह भी पढ़ें: Amazon Sale Today का विंटर ऑफर! दबंग शीतलहर को रखेंगे काबू में Warm Blankets For Winter, आ रहे 68% डिस्काउंट पर

utility news in hindi Utility News utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today PAN Utilities Utilities news Utilities news in Hindi TAN Utilities news in hidni
      
Advertisment