Kaam Ki Khabar: सिलेंडर फटने से कैसे रोकें, बस इन स्टेप्स से कम हो जाएगा खतरा

Kaam Ki Khabar: सिलेंडर फटने से बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए, आइये आपको हम आज इसके बारे में बताते हैं, जिससे आप खतरा कम कर सकते हैं.

Kaam Ki Khabar: सिलेंडर फटने से बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए, आइये आपको हम आज इसके बारे में बताते हैं, जिससे आप खतरा कम कर सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how to reduce the risk of Cylinder blast News in hindi

File Pic (ANI)

Kaam Ki Khabar: आपने अकसर सुना होगा कि सिलेंडर फटने से बलास्ट हो गया है. ऐसे हादसों की मुख्य वजह गैस लीक होना होता है. इसलिए चलिए आपको बताते हैं कि आपको किस बात का ध्यान रखना होगा, जिससे आपका सिलेंडर लीक न हो. 

Advertisment

अगर आपको अचानक किचन से अजीब की गंध आए या फिर माहौल में घुटन सी महसूस हो तो समझ जाएं कि शायद आपका गैस लीक हो रहा है. ध्यान रखिए कि ऐसे वक्त में घबराना नहीं चाहिए बल्कि समझदारी दिखाना चाहिए, जिससे आप इस इस परेशानी से हल पा सकें.  

कई हादसे तो सिर्फ इसी वजह से हो जाते हैं कि लोग समय रहते हुए सही कमद नहीं उठा पाते और लोग समझ नहीं पाते हैं कि आखिर उन्हें क्या करना चाहिए. इसलिए जरूरी है कि आप जान जाएं कि इस स्थिति में आपको क्या करना चाहिए. ऐसे में जरूरी है कि आपको पहले से पता हो कि आपको ऐसी स्थिति में क्या करना चाहिए, जिससे खुद को और अपने घर को सुरक्षित रखा जा सके.  

ये खबर भी पढ़ें- Train Cancel: गोरखधाम एक्सप्रेस जैसी कई बड़ी ट्रेनों को रेलवे ने किया कैंसिल, त्योहार से पहले बड़ा फैसला

पंखा भी चालू न करें

आपको अगर हल्की सी भी गंध महसूस होती है तो आपको तुरंत किसी भी प्रकार की आग जलाने से बचना चाहिए. चूल्हा, दीया या फिर इलेक्ट्रिक बटन ऑन-ऑफ नहीं करना चाहिए, क्योंकि जरा सी चिंगारी भी हादसे का कारण बन सकती है. ऐसी स्थिति में आपको सबसे पहले खुद को और बाकी लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना होगा.  

 ऐसे केस में आपको सबसे पहले घर में खिड़की-दरवाजे खोलना चाहिए. इससे घर की गैस बाहर निकल जाएगी और घर में रिस्क कम हो जाएगा. आपको गैस लीक होने पर पंखा और एग्जॉस्ट फैन भी नहीं यूज करना है क्योंकि इससे भी चिंगारी पैदा हो सकती है. 

गैस महसूस होते ही आपको सबसे पहले रेगुलेटर बंद करना चाहिए. इससे गैस का बहाव रुक जाएगा. इससे खतरा काफी हद तक कम हो जाएगा. मान लीजिए अगर गलती से भी आग लग जाए तो आपको तुरंत इमरजेंसी नंबर पर या फिर फायर ब्रिगेड और पुलिस को कॉल करें. 

ये खबर भी पढ़ें- IRCTC Package: कश्मीर जाने का मन है, तो आईआरसीटीसी के साथ सिर्फ 41 हजार में जाएं, फ्लाइट-फूड-स्टे-गाइड सब शामिल

kaam ki khabar
Advertisment