IRCTC Package: कश्मीर जाने का मन है, तो आईआरसीटीसी के साथ सिर्फ 41 हजार में जाएं, फ्लाइट-फूड-स्टे-गाइड सब शामिल

IRCTC Tour Package: कश्मीर जाने का मन है तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें पांच रात और छह दिन आप कश्मीर की सुंदरता को निहार सकते हैं.

IRCTC Tour Package: कश्मीर जाने का मन है तो ये खबर आपके लिए है. आईआरसीटीसी एक स्पेशल टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें पांच रात और छह दिन आप कश्मीर की सुंदरता को निहार सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IRCTC Tour Package of Kashmir in just 41 thousand

File Photo (ANI)

IRCTC Tour Package: कश्मीर की खूबसूरती और प्राकृतिक सुंदरता हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देता है. कश्मीर के बारे में सोचते ही दिमाग में हरे-भरे मैदान, बर्फ से ढके पहाड़ और बहती नदियां नजर आती हैं. ये प्राकृतिक सुदंरता लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. कश्मीर की डल झील में तैरते शिकारे पर समय बिताना किसे नहीं पसंद हो. कश्मीर को इसी वजह से धरती का स्वर्ग कहा जाता है. 

Advertisment

आप अगर कश्मीर घूमने के बारे में सोच रहे हैं तो फिर आईआरसीटीसी आपके लिए शानदार ऑफर लाया है. इस शानदार टूर पैकेज में आप बिना किसी परेशानी के कश्मीर घूम सकते हैं. 

अब जानें प्लान के बारे में सबकुछ

आईआरसीटीसी कश्मीर के लिए JANNAT-E-KASHMIR नाम से टूर पैकेज लेकर आया है, जिसमें यात्रियों को 5 रातें और 6 दिन का आरामदायक सफर मिलने वाला है. पैकेज का कोड EPA018 है. पैकेज में यात्रियों के खाने-पीने और ठहरने की पूरी व्यवस्था की गई है. इस बार तीन सितंबर 2025 को पटना से पैकेज की शुरुआत हो रही है. इसमें बाकी जगहों पर यात्रियों को घुमाने के लिए बस का इंतजाम किया गया है, जिससे आपकी यात्रा आरामदायक और आसान हो जाएगी. 

ये खबर भी पढ़ें- Govt Scheme: गर्भवती महिलाओं को 11 हजार रुपये देती है मोदी सरकार, जानें कैसे मिलता है फायदा

पैकेज में मिलेंगी इतनी सारी सुविधाएं

पैकेज में यात्रियों को श्रीनगर, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख जगहों पर ले जाया जाएगा. पैकेज में गाइड और इंश्योरेंस की सुविधा भी मिलेगी. यात्रा के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है. यात्रियों के लिए अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध हैं. ॉ

क्या है पैकेज की कीमत

पैकेज की कीमत की बात करें तो इस पैकेज के लिए एक व्यक्ति को 51,860 रुपये देने होंगे. वहीं दो लोगों के साथ सफर करने पर एक व्यक्ति को 42830 रुपये देना होगा. तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 41560 रुपये किराये के रूप में देना होगा. 

पैकेज की कीमत पैकेज की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तय किया गया है. पैकेज में फ्लाइट, होटल, गाइड, बस ट्रांसफर और इंश्योरेंस जैसी सुविधाएं मिलती हैं.

ये खबर भी पढ़ें- Jeevika Didi Scheme: क्या है बिहार सरकार की जीविका दीदी स्कीम, जानें आपको कैसे मिल सकता है लाभ

IRCTC kashmir tour package IRCTC Kashmir Tour Kashmir Tour IRCTC Tour Package irctc package
Advertisment