/newsnation/media/media_files/2025/01/26/wlaPAxj8s959Et7mQOwN.png)
Train Cancel (NN)
त्योहार काम मौसम आने वाला है लेकिन इससे पहले रेल यात्रियों को बड़ा झटका लगने वाला है. पूर्वोत्तर रेलवे ने 19 सितंबर से 30 सितंबर तक ट्रेनों को कैंसिल किया है. इस समय सीमा में 63 ट्रेनें कैंसिल रहेंगी. इसके अलावा, रेलवे ने 26 ट्रेनों के रास्ते को बदला है. रेलवे ने ये फैसला इसलिए किया है क्योंकि गोरखपुर जंक्शन से डोमिनगढ़ के बीच तीसरी रेल लाइन और गोरखपुर-नकहा जंगल के बीच दोहरीकरण का काम हो रहा है.
रेलवे ने कहा कि रेलवे सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए ये काम जरूरी है. हालांकि, यात्रियों को इससे खासी परेशानी आने वाली है. खासकर दशहरा, दिवाली और छठ जैसे त्योहार आने वाले हैं और उससे पहले ट्रेनें कैंसिल हो गईं, जिससे गांव में रहने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ेगी.
क्यों हो रहा है यह काम?
दोनों रूट्स पर 22 सितंबर को प्री-इंटरलॉक और 23 से 26 सितंबर तक नॉन-इंटरलॉक कार्य होने वाला है, जिस वजह से रेलवे ट्रैक को ब्लॉक करने का फैसला किया गया है. ट्रेनों का संचालन इससे प्रभावित होगा. रेलवे का कहना है कि अगर ये काम हो जाता है तो ट्रेनों की देरी होने मे कमी आएगी और अधिक से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा सकती हैं.
कौन-सी ट्रेनें रहेंगी रद्द?
19 से 30 सितंबर के बीच 63 जोड़ी ट्रेनें पूरी तरह रद्द रहेंगी. इनमें कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें शामिल हैं, जो गोरखपुर से देश के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ती हैं.
- गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस, 12555/12556- 21 से 28 सितंबर तक रद्द.
- गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस, 15017/15018- 21 से 29 सितंबर तक रद्द.
- गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, 22423/22424- 21 और 22 सितंबर को रद्द.
- गोरखपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस, 12587/12588- 22 और 27 सितंबर को रद्द.
- गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, 12595/12596- 22 से 26 सितंबर तक रद्द.
- गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस, 15065/15066- 22 से 27 सितंबर तक रद्द.
- गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस, 15047/15048- 23 और 25 सितंबर को रद्द.
- गोरखपुर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 12511/12512- 25 और 28 सितंबर को रद्द.
- थावे-नकहा जंगल डेमू, 75105/75106- 19 से 30 सितंबर तक रद्द.
इसके अलावा कई और पैसेंजर और डेमू ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, जैसे गोरखपुर-गोंडा, गोरखपुर-छपरा, और नरकटियागंज-गोरखपुर सवारी गाड़ियां भी रद्द रहेंगी. लिस्ट में 63 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं, जो गोरखपुर को देश के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, जम्मूतवी और अमृतसर से जोड़ती है.
किन ट्रेनों के रास्ते बदले गए?
- कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस, 15707/15708- गोरखपुर-गोंडा के बजाय छपरा-वाराणसी-प्रयागराज के रास्ते चलेगी. गोरखपुर, सीवान, बस्ती, गोंडा जैसे स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.
- बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस, 19037/19038- गोरखपुर-गोंडा के बजाय लखनऊ-सुल्तानपुर-वाराणसी के रास्ते चलेगी.
- जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस, 14673/14674- छपरा-गोरखपुर के बजाय छपरा-वाराणसी-सुल्तानपुर के रास्ते चलेगी.
- हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस, 13019/13020- गोरखपुर-गोंडा के बजाय वाराणसी-अयोध्या कैंट के रास्ते चलेगी.