इन तरीकों से करें गीजर का इस्तेमाल, कम हो जाएगा बिजली बिल

सर्दियों में गीजर के इस्तेमाल से बिजली बिल बढ़ जाता है. आइये जानते हैं कि कैसे आप गीजर का इस्तेमाल करते हुए भी बिजली बिल को घटा सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Know how to reduce Light Bill Even after using Geyser in Winters

Reduce Light Bill Even after using Geyser in Winters

भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. नवंबर खत्म होने वाला है. ठंड दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है. ठंड में नहाना सबसे भारी काम लगता है. इस वजह से लोग गर्म पानी से नहाते हैं. सर्दियां आते ही लोगों के घरों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. बिजली का बिल भी इसी वजह से बढ़ जाता है. आपके घर में भी गीजर है और आप भी उससे परेशान हैं तो आपको हम कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपके बिजली का बिल घट जाएगा. 

Advertisment

कैसे हम बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, आइये यह जानते हैं…

अब आप यह खबर भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट

कभी भी गीजर ऑन ना छोड़ें

अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो आपको गीजर का इस्तेमाल कम करना होगा. पानी गर्म करने के लिए लोग जब गीजर चालू करते हैं तो लंबे समय तक उसे चालू ही रहने देते हैं. गीजर लगातार चलता रहता है, जिससे बिजली का बिल अधिक आता है. ऐसा पुराने गीजर में होता है. क्योंकि नए गीजर में आपको ऑटो कट की सुविधा मिल जाती है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ISKCON Pujari Arrest: भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं

नई तकनीक का गीजर लें

आम तौर पर लोग जब गीजर लगवाते हैं तो सालों साल वे उसी गीजर का इस्तेमाल करते रह जाते हैं. वह इस वजह से बिजली की खपत बढ़ा देते हैं. मार्केट में आज कल नए गीजर भी मौजूद हैं, जिससे बिजली बिल कम आता है. इसके अलावा, फाइव स्टार रेटिंग वाले गीजर भी बिल कम करने में मदद करते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

बड़ा गीजर होता है फायदेमंद

नॉर्मली अगर आप छोटे गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बार-बार पानी गर्म करना पड़ता है. वहीं, आप अगर बड़े गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक ही बार में अधिक पानी गर्म कर पाएंगे. छोटे गीजर में पानी बार-बार गर्म करना पड़ता है, जिस वजह से बिजली बिल बढ़ता है. अगर हम हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को मानते हैं तो आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra New CM: ऐसे तय होगा कि कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, ये दिग्गज नेता बन सकते हैं डिप्टी CM

Geyser
      
Advertisment