भारत में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. नवंबर खत्म होने वाला है. ठंड दिन-ब-दिन बढ़ने लगी है. ठंड में नहाना सबसे भारी काम लगता है. इस वजह से लोग गर्म पानी से नहाते हैं. सर्दियां आते ही लोगों के घरों में गीजर का इस्तेमाल बढ़ जाता है. बिजली का बिल भी इसी वजह से बढ़ जाता है. आपके घर में भी गीजर है और आप भी उससे परेशान हैं तो आपको हम कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपके बिजली का बिल घट जाएगा.
कैसे हम बिजली के बिल को कम कर सकते हैं, आइये यह जानते हैं…
कभी भी गीजर ऑन ना छोड़ें
अगर आप बिजली का बिल कम करना चाहते हैं तो आपको गीजर का इस्तेमाल कम करना होगा. पानी गर्म करने के लिए लोग जब गीजर चालू करते हैं तो लंबे समय तक उसे चालू ही रहने देते हैं. गीजर लगातार चलता रहता है, जिससे बिजली का बिल अधिक आता है. ऐसा पुराने गीजर में होता है. क्योंकि नए गीजर में आपको ऑटो कट की सुविधा मिल जाती है.
नई तकनीक का गीजर लें
आम तौर पर लोग जब गीजर लगवाते हैं तो सालों साल वे उसी गीजर का इस्तेमाल करते रह जाते हैं. वह इस वजह से बिजली की खपत बढ़ा देते हैं. मार्केट में आज कल नए गीजर भी मौजूद हैं, जिससे बिजली बिल कम आता है. इसके अलावा, फाइव स्टार रेटिंग वाले गीजर भी बिल कम करने में मदद करते हैं.
बड़ा गीजर होता है फायदेमंद
नॉर्मली अगर आप छोटे गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको बार-बार पानी गर्म करना पड़ता है. वहीं, आप अगर बड़े गीजर का इस्तेमाल करते हैं तो आप एक ही बार में अधिक पानी गर्म कर पाएंगे. छोटे गीजर में पानी बार-बार गर्म करना पड़ता है, जिस वजह से बिजली बिल बढ़ता है. अगर हम हमारे द्वारा दिए गए टिप्स को मानते हैं तो आप महीने के हजारों रुपये कमा सकते हैं.