सुप्रीम कोर्ट पहुंचा Sambhal Jama Masjid का मामला, जमीयत-ए-हिंद ने कहा- पूरी तरह से लागू हो प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट

Sambhal Jama Masjid: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत धार्मिक स्थलों के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को जमीयत के वकील ने चिट्ठी लिखी है.

Sambhal Jama Masjid: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के तहत धार्मिक स्थलों के सर्वे पर रोक लगाने की मांग की है. जल्द सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को जमीयत के वकील ने चिट्ठी लिखी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Supreme Court File

Sambhal Jama Masjid on Supreme Court

Sambhal Jama Masjid: संभल की जामा मस्जिद वाला मामला इन दिनों सुर्खियों में है. जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सुप्रीम कोर्ट में एक आवेदन दाखिल किया है. जमीयत का कहना है कि 1991 के प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट के होते हुए भी अदालत धार्मिक स्थलों के सर्वें के आदेश दे रही हैं. यह सरासर गलत है. जमीयत ने कहा कि धार्मिक स्थलों के 1947 वाले स्वरूप को बनाए रखने के लिए प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट को पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए. 

Advertisment

चिट्ठी लिखकर जल्द सुनवाई की मांग

जमीयत उलेमा-ए-हिंद की याचिका सुप्रीम कोर्ट में अभी लंबित है. उस पर फिलहाल सुनवाई नहीं हो रही है. जमीयत के वकील ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार को चिट्ठी लिखी है, इसमें मांग की गई है कि जल्द मामले की सुनवाई हो. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ISKCON Pujari Arrest: भारत के बयान पर बांग्लादेश की प्रतिक्रिया, कहा- तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहे हैं

संभल में सामान्य हो रहे हैं हालात

उत्तर प्रदेश के संभल में बने मुगलकालीन जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा से बदहाल हुआ जनजीवन अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है. स्कूल दोबारा खुल गए हैं. रोजमर्रा की चीजें बेचने वाली दुकानें दोबारा खुल गई हैं. हालांकि, संभल में इंटरनेट अब भी बंद हैं. बुधवार शाम चार बजे तक जिले में नेट बंद रहेगा. संभल में हालात तेजी से सामान्य हो रहे हैं. हिंदू और मुस्लिम समुदाय के सदस्यों ने एकता का आह्वान किया है. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महिला अधिकारियों में बहुत ईगो है: सैन्य रिपोर्ट में बताया गया- जूनियरों के साथ लेडी CO का रिलेशनशिप क्यों है टॉक्सिक; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

कड़ी नजर रख रहे हैं अधिकारी

हिंसा भले ही शांत हो चुकी है. हालात सामान्य हो रहे हैं. बावजूद इसके प्रशासन अब किसी भी प्रकार की ढिलाई के मूड में नहीं हैं. इस वजह से पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने स्थिति पर कड़ी नजर रखी हुई है. मुख्य चौराहों पर कर्मी तैनात हैं. रैपिड एक्शन फोर्स के कर्मी संवेदनशील इलाकों में मुस्तैद हैं. 30 नवंबर तक बाहर के लोगों और जनप्रतिनिधियों के संभल में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Maharashtra New CM: ऐसे तय होगा कि कौन बनेगा महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री, ये दिग्गज नेता बन सकते हैं डिप्टी CM

Supreme Court Jamiat Ulama-e-Hind Sambhal Jama Masjid Violence Sambhal Jama Masjid Case Sambhal Jama Masjid Violence update
      
Advertisment