/newsnation/media/media_files/koh9mhq5iXlvLcUdn4M2.jpg)
PM Awas Yojana
देश के लोगों के लिए भारत सरकार ढेर सारी योजनाएं चलाती है. सरकार की योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोगों को दिया जाता है. भारत में विभिन्न समाज है, उन सभी की जरुरतों को ध्यान में रखते हुए सरकार योजनाएं लॉन्च करती है. देश के हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका भी खुद का घर हो. इस महंगाई के जमाने में खुद का घर सपना ही लगता है. इन सबके बीच गरीब जरुरतमंद लोगों को भारत सरकार अब घर दिलाने की कोशिश में जुटी हुई है.
भारत सरकार गरीब जरूरतमंद लोगों को घर बनवाने के लिए आर्थिक सहायता देती है. भारत सरकार ने साल 2016 में इसके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की थी. इस खास योजना के तहत सरकार गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को घर देती है. सरकार आर्थित सहायता देती है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक झटके में भारत सरकार ने रद्द कर दिए 5.8 करोड़ राशन कार्ड, कहीं लिस्ट में आपका नाम भी तो नहीं
आर्थिक सहायता के लिए ऑनलाइन करना होगा आवेदन
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अगर आपको भी आर्थिक मदद चाहिए तो आप आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiayHome/home.aspx या https://pmaymis.gov.in/ पर जाना होगा.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई
योजना के लिए आपको ऐसे करना होगा आवेदन
आप अगर शहरी क्षेत्र में रहते हैं तो आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा. यहां आप प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा, आप अगर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे हैं तो आपको पंचायत के दफ्तर जाना होगा.