Good News: Indian Railway के Super App से बदल जाएगी ज‍िंदगी, आसान हो जाएंगे इतने सारे काम

एक ही ऐप से रेलवे के 6 या 7 ऐप का काम हो जाएगा. इससे आपके फोन का स्‍पेस भी बचेगा और काम भी फास्‍ट होगा. इसके ल‍िए IRCTC के ल‍िए बहुत ही तेजी से नया सुपर ऐप डेवलप हो रहा है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Indian Railway News

Good News: Indian Railway के Super App से बदल जाएगी ज‍िंदगी Photograph: (social media )

Indian Railway News: रेलवे में हर रोज करीब ढाई करोड़ लोग सफर करते हैं ज‍िन्‍हें रेलवे की कई सुव‍िधाओं की लगातार जरूरत होती है. अभी इन सुव‍िधाओं को पाने के ल‍िए हमें अपने मोबाइल में कई ऐप इंस्टॉल करने पड़ते हैं लेक‍िन अब ऐसा कुछ चमत्‍कार होने जा रहा है क‍ि एक ही ऐप से रेलवे के 6 या 7 ऐप का काम हो जाएगा. इससे आपके फोन का स्‍पेस भी बचेगा और काम भी फास्‍ट होगा. 

Advertisment

दरअसल, IRCTC का नया Super App वर्तमान में मौजूद अलग-अलग ऐप्स और सर्विस को एक साथ एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने जा रहा है ज‍िससे यात्रियों को बेहतर अनुभव मिलेगा. नए सुपर ऐप में कई सेवाएं एक साथ म‍िलेंगी. इस सुपर ऐप के 2025 में लॉन्‍च होने की संभावना है ज‍िस पर तेजी से काम हो रहा है.

ये भी पढ़ें: Best Multibagger Stocks: एक लाख के इन्‍वेस्‍टमेंट पर इस शेयर ने बना द‍िया 5 साल में करोड़पत‍ि

चमत्‍कारी होगा नया सुपर ऐप 

नए सुपर ऐप में अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम (UTS), नेशनल ट्रेन इनक्वॉयरी सिस्टम (NTES), रेलमदद, IRCTC रेल कनेक्ट जैसे ऐप्स को इंटीग्रेट तो क‍िया ही जाएगा.  इसके अत‍िर‍िक्‍त ट्रैवल इंश्योरेंस जैसी पॉल‍िसी को भी ऐप में लिस्टेड किया जा सकता है. इस सुव‍िधा से यात्रियों को ओर अध‍िक लाभ म‍िलेगा.  इस ऐप को भारतीय रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र डेवलप कर रहा है. यह सुपर ऐप IRCTC के साथ इंटीग्रेट होगा.

ये भी पढ़ें: indian railway new time table: 1 जनवरी से आ रहा नया टाइम टेबल, यात्रा पर न‍िकलने से पहले करें चेक

अभी यात्री कर रहे हैं इन ऐप्‍स का यूज 

गौरतलब है क‍ि नया सुपर ऐप यात्रियों को सभी मौजूदा सर्विस एक ही जगह पर उपलब्ध तो कराएगा ही, इसके साथ ही यह स्मार्टफोन में कम स्पेस लेगा. अभी भारतीय रेलवे के 6-7 मोबाइल ऐप्स लोग यूज कर रहे हैं ज‍िसमें IRCTC ऐप, रेल सारथी, भारतीय रेलवे PNR, NTES, रेलमदद, UTS, और Food on Track जैसे ऐप्स शामिल हैं. इन सभी ऐप्‍स को यूज करने में समय भी ज्‍यादा लगता है और यात्र‍ियों को परेशानी का सामना भी करना पड़ता है ज‍िसकी काट अब आ रही है.

latest utility news today utility hindi news Atrangii Super App trending utility news utility breaking news Utility News Latest News utility news utility news in hindi Utilities news Latest IRCTC News Latest Utility News utility news in hindi Railway Super App Super App Utilities utility latest news utility breking news Indian Railways Super App IRCTC News Updat Utilities news in Hindi utility Utilities news in hidni IRCTC News Update IRCTC News
      
Advertisment