डेडलाइन पर नहीं जमा कराया टैक्स इन्वेस्टमेंट प्रूफ तो फ‍िर सैलरी से पैसे कटवाने के ल‍िए हो जाएं तैयार

टैक्‍स सेव‍िंग स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट क‍िया हो तो उसके सबूत आप अपने दफ्तर में जल्‍दी जमा कर दीज‍िये. ऐसा न करने पर आपकी सैलरी से जनवरी, फरवरी और मार्च में पैसे काट ल‍िए जाएंगे.

टैक्‍स सेव‍िंग स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट क‍िया हो तो उसके सबूत आप अपने दफ्तर में जल्‍दी जमा कर दीज‍िये. ऐसा न करने पर आपकी सैलरी से जनवरी, फरवरी और मार्च में पैसे काट ल‍िए जाएंगे.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
investment proof submission

डेडलाइन पर नहीं जमा कराया टैक्स इन्वेस्टमेंट प्रूफ तो फ‍िर सैलरी से पैसे कटवाने के ल‍िए हो जाएं तैयार Photograph: (Social media )

अगर आप नौकरीपेशा हैं और टैक्‍स सेव‍िंग स्‍कीम में इन्‍वेस्‍टमेंट क‍िया हो तो उसके सबूत आप अपने दफ्तर में जल्‍दी जमा कर दीज‍िये. ऐसा न करने पर आपकी सैलरी से जनवरी, फरवरी और मार्च में पैसे काट ल‍िए जाएंगे.टैक्स सेविंग इन्वेस्टमेंट का प्रूफ जमा करने के लिए अपने कर्मचारियों को ज्‍यादातर कंपन‍ियों ने 15 जनवरी तक की डेडलाइन दी है.

Advertisment

दरअसल, टैक्‍स को लेकर हर कंपनी को कुछ रूल्‍स एंड रेगुलेशन फॉलो करने होते हैं. कंपन‍ियां हर महीने कर्मचारी की तनख्‍वाह से टीडीएस काटती. यही कारण है क‍ि जब व‍ित्‍तीय साल शुरू होता है तो कर्मचारी को उसी समय बताना होता है क‍ि वह क‍िन स्‍कीम्‍स में न‍िवेश कर रहा है, उसी के ह‍िसाब से आपका टैक्‍स कटता है. अब आपने जो व‍ित्‍तीय साल के शुरुआत में बताया था, उसी के दस्‍तावेज आपको जमा करने होते हैं. इसके आधार पर कर्मचारी के पूरे वित्त वर्ष के टैक्स का कैलकुलेशन होता है. उसके बाद कंपनियां उसी हिसाब से सैलरी से पैसा काटकर वित्त वर्ष खत्म होने से पहले यानी 31 मार्च तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के पास जमा कर देती हैं.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में करने जा रहे हैं स्नान, तो गलती से भी ना करें ये काम

सैलरी से कट जाते हैं पैसे 

अब मान लोग आपने तय डेडलाइन पर जरूरी दस्‍तावेज नहीं द‍िए और आप आयकर के दायरे में आते हैं तो फ‍िर टैक्‍सेबल इनकम आपकी सैलरी से काट ली जाएगी. ये पैसे एक साथ न कटकर जनवरी, फरवरी और मार्च महीने में कटेंगे. तो आप अपने पैसे को लेकर कोई गफलत नहीं रखना चाह‍ते हैं तो डेडलाइन से पहले ही दस्‍तावेज जमा कर दें. 

ये भी पढ़ें:Mahakumbh 2025 में क‍िसे है शाही स्‍नान का पहला अध‍िकार, इत‍िहास जानकर चौंक जाएंगे आप

अंत‍िम तारीख से पहले जमा कर दे डॉक्‍यूमेंट्स 

इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करने की आखिरी तारीख को पहले 31 दिसंबर थी जो बढ़ाकर अब 15 जनवरी कर दी गई है. अब आप लेट फीस के साथ 15 जनवरी 2025 तक ITR भर सकते हैं. यदि किसी टैक्सपेयर ने पहले ही अपना ITR दाखिल कर दिया था लेकिन बाद में पता चलता है कि इसमें गलतियां हैं तो वे भी अब 15 जनवरी तक रिवाइज्ड रिटर्न दाखिल कर सकते हैं.

Income Tax Income Tax breaking news utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news ITR Latest Utility News latest utility news today income tax benefits Income Tax Benefit Income Tax budget utility breaking news Income Tax Act matlab ki baatutility news utility latest news income tax calculation utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment