रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर आई है. भारतीय रेलवे ने किराया बढ़ा दिया है. इंडियन रेलवे एक जुलाई 2025 से नया किराया टैरिफ लागू करने वाली है. रेलवे के इस फैसले से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले लोगों को परेशानी होने वाली है. हालांकि, कुछ कैटिगिरी में ट्रैवल करने वाले लोगों को इससे राहत दी गई है.
सब अर्बन ट्रेनों में नहीं होगा बदलाव
रेलवे के नए टैरिफ के अनुसार, सेकंड क्लास में 500 किलोमीटर तक की यात्रा करने पर कोई वृद्धि नहीं होगी. अगर 500 किलोमीटर से ज्यादा की यात्रा है तो प्रति किलोमीटर आधा पैसा ज्यादा देना होगा. इसके अलावा, मेल, एक्सप्रेस (नॉन एसी) ट्रेनों में सफर करने वालों को अब प्रति किलोमीटर एक रुपये एक्स्ट्रा देना पड़ेगा.
एसी टिकट में सबसे ज्यादा बदलाव हुआ है. प्रति किलोमीटर दो पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है. सब अर्बन ट्रेनों के किराये में कोई भी बदलाव नहीं हो रहा है. लाखों दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी. मासिक सीजन टिकट की दरों में भी बढ़ोतरी नहीं हुई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है.
20 साल में करोड़पति बन जाएगी आपकी बेटी, बस इस योजना में करना होगा निवेश
रेलवे अब इस सिस्टम पर कर रहा है काम
अब एक और बदलाव होने वाला है. पहले आपके टिकट का कंफर्मेशन यात्रा से चार घंटे पहले होता था कि टिकट आपका कंफर्म हुआ है या फिर नहीं. हालांकि, रेलवे अब नए सिस्टम पर काम कर रहा है, जिसके बाद कंफर्म सीटों वाला चार्ट 24 घंटे पहले ही जारी हो जाएगा.
Ladli Behna Yojana: लाडली बहनों को मध्य प्रदेश सरकार का गिफ्ट, रक्षाबंधन पर मिलेगा ये उपहार
पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया काम
टिकट बुकिंग के नए सिस्टम के लिए रेलवे ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसका ट्रायल भी शुरू हो गया है. छह जून से राजस्थान के बीकानेर डिविजन में इसे पायलट के रूप में शुरू किया गया था. वर्तमान में ये अभी एक ट्रेन में सीमित है. खास बात है कि इसमें अब तक कोई भी समस्या नहीं आई है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ सप्ताह तक इसे देखा जाएगा.
Kaam Ki Khabar: 1000 रुपये का चेक बाउंस हो गया तो क्या होगा? जानें सरकार का नियम