/newsnation/media/media_files/2025/02/03/B3L1Nenb2ocY7QkvplTc.jpg)
CM Mohan Yadav
भारत सरकार देश के नागरिकों के हित में कई सारी योजनाएं चलाती है. सरकार समाज के हर वर्गों पर योजनाएं बनाते वक्त ध्यान देती है, जैसे- महिलाएं, बच्चे, किसान, छात्र आदि. सिर्फ केंद्र सरकार ही नहीं बल्कि राज्य सरकारें भी अपने प्रदेश के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं चलाती है. राज्य सरकारों की योजनाएं की बात करें और लाडली बहना योजना की बात न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता. लाडली बहना योजना देश की सबसे लोकप्रिय योजनाओं में से एक है.
लाडली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि दिवाली से हर लाडली बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे. लाडली बहना योजना के तहत वर्तमान में हर एक पात्र महिला को 1250 रुपये दिए जा रहे हैं.
हमने संकल्प पत्र में लाड़ली बहनों को योजना के द्वारा 3 हजार रुपए देने का वादा किया था, हम उसे वर्ष 2028 तक डंके की चोट पर हर-हाल में पूर्ण करेंगे। pic.twitter.com/GKzqt9v8jD
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 19, 2025
रक्षाबंधन पर लाडली बहनों को मिलेगा उपहार
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने लाडली बहना योजना की तीसरी किस्त हाल में ही जारी की थी. लेकिन इस योजना के तहत मिलने वाली रकम को बढ़ाया जाएगा. खुद मुख्यमंत्री ने ही इसका ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनों को 250 रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे. यानी जुलाई में सभी पात्र लाडली बहनों को 1500 रुपये दिए जाएंगे.
2028 तक 3000 रुपये देगी मध्य प्रदेश सरकार
सीएम मोहन यादव ने सोमवार को जबलपुर में लाडली बहना योजना की 25वीं किस्त जारी की थी. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार 2028 तक लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली रकम को 3000 रुपये तक कर देंगे.
शिवराज सिंह चौहान ने शुरू की थी योजना
बता दें, देश की इस लोकप्रिय योजना को 2023 में तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉन्च की थी. विधानसभा चुनाव से पहले लॉन्च हुई इस स्कीम ने जबरदस्त असर दिखाया. विधानसभा चुनाव में हार की कगार पर खड़ी भाजपा को प्रचंड बहुमत मिला. लाडली बहना स्कीम की मदद से ही भाजपा एक फिर सत्ता में वापसी कर पाई.