Chhath Puja Special Train: भारतीय रेलवे का बड़ा कदम, छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए चलाई जाएंगी 6,181 स्पेशल ट्रेनें

छठ महापर्व पर बिहार और पूर्वांचल लौट रहे यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देशभर से 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. साथ ही छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए 28 अक्टूबर से 6,181 विशेष ट्रेनें चलेंगी.

छठ महापर्व पर बिहार और पूर्वांचल लौट रहे यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देशभर से 12 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. साथ ही छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए 28 अक्टूबर से 6,181 विशेष ट्रेनें चलेंगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Chhath Special Train

Chhath Special Train Photograph: (Social Media)

छठ महापर्व को लेकर बिहार और पूर्वांचल (उत्तर प्रदेश) लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ ट्रेनों में देखने को मिल रही है. देशभर से लाखों लोग अपने घरों की ओर रवाना हो रहे हैं ताकि वे अपने परिवार के साथ यह महापर्व मना सकें. भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने दिल्ली, मुंबई, सूरत, अमृतसर, बेंगलुरु जैसे शहरों से 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इसके बावजूद यात्रियों की परेशानी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है, क्योंकि अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हैं और कई यात्री वेटिंग टिकट पर सफर कर रहे हैं.

Advertisment

वहीं छठ के बाद वापसी यात्रा की बात करें तो इसे लेकर भी भारतीय रेलवे ने जरूरी कदम उठाए हैं. रेलवे ने इसके लिए 6 हजार से ज्यादा स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है.

छठ के बाद वापसी यात्रा के लिए 6,181 विशेष ट्रेनें

छठ पर्व के बाद लाखों लोगों को अपने कार्यस्थलों पर लौटना होता है. इसे देखते हुए रेलवे ने 28 अक्टूबर से 6,181 विशेष ट्रेनों के संचालन की घोषणा की है. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए टिकट वेंडिंग मशीन (ATVM), अतिरिक्त आरक्षण काउंटर (PRS), सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है.

प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया और विशेष इंतजाम

त्योहारों पर भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नई दिल्ली, आनंद विहार टर्मिनल, मुंबई, पुणे, उधना और बेंगलुरु जैसे प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए गए हैं. इन इलाकों में बैठने की पर्याप्त व्यवस्था, सीसीटीवी निगरानी और कर्मचारियों की तैनाती की गई है ताकि यात्रियों को किसी असुविधा का सामना न करना पड़े.

बिहार और यूपी के 30 से ज्यादा स्टेशन तैयार

आपको बता दें कि छठ पर्व के दौरान सबसे ज्यादा भीड़ बिहार और पूर्वांचल की ओर जाने वाली ट्रेनों में होती है. इसको देखते हुए बिहार के करीब 30 रेलवे स्टेशनों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. पटना, दानापुर, राजेंद्र नगर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, दरभंगा, गया, समस्तीपुर, बरौनी समेत यूपी के गोरखपुर, बलिया और बनारस स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया, अतिरिक्त टिकट काउंटर और यात्री सहायता केंद्र बनाए गए हैं.

रेलवे ने बताया कि भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जा रहे हैं. इसके साथ ही 25 नवंबर से 900 से अधिक अतिरिक्त विशेष रेलगाड़ियां भी चलाई जाएंगी, ताकि कोई भी यात्री अपने घर या कार्यस्थल लौटने से वंचित न रहे.

यह भी पढ़ें- Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई 1,205 स्पेशल ट्रेनें

यह भी पढ़ें- PM Kisan 21st Installment: छठ के बाद इस दिन आ सकती है किसानों के खाते में दो हजार की अगली किस्त

Indian railway News indian railway news in hindi Railway News bihar chhath puja special train Chhath Puja Special Train Utilities news Utilities news in Hindi
Advertisment