Chhath Puja Special Train: छठ पूजा पर यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने चलाई 1,205 स्पेशल ट्रेनें

छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले चार दिनों में 1,205 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को घर जाने में कोई परेशानी न हो.

छठ पूजा पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि अगले चार दिनों में 1,205 स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी ताकि त्योहारों के दौरान लोगों को घर जाने में कोई परेशानी न हो.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Indian Railways on Chhath 2024

छठ पूजा के दौरान घर जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा कदम उठाया है. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने अगले चार दिनों में 1,205 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि नियमित ट्रेनों के अलावा 10,700 आरक्षित और 3,000 अनारक्षित ट्रेनें उत्सव की भीड़ को मैनेज करने के लिए तैनात की गई हैं.

Advertisment

बीते दो वर्षों के आंकड़ों के आधार पर रेलवे ने एक विशेष डिमांड मॉडल तैयार किया है, जिससे प्रत्येक गंतव्य के लिए ट्रेनों की जरूरत को पहचाना गया है. दिल्ली के प्रमुख स्टेशनों से गुरुवार (23 अक्टूबर) को 30 स्पेशल ट्रेनें रवाना हुईं, जबकि शुक्रवार (24 अक्टूबर) को 17 और विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है.

वार रूम और मिनी कंट्रोल सेंटर से हो रही निगरानी

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में रेलवे बोर्ड के वार रूम का दौरा कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने बताया कि डिवीजन, जोन और रेलवे बोर्ड स्तर पर वार रूम बनाए गए हैं, जहां से देशभर के प्रमुख स्टेशनों की लाइव फीड ली जा रही है. इसके अलावा, स्टेशनों पर मिनी कंट्रोल रूम भी स्थापित किए गए हैं, जो ट्रेनों की वास्तविक स्थिति और अतिरिक्त ट्रेन की जरूरत पर नजर रखते हैं.

रेल मंत्रालय के अनुसार, इस फैसले का उद्देश्य त्योहारों के मौसम में भीड़ कम करना और यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव देना है.

यात्रियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बनाया गया स्थायी होल्डिंग क्षेत्र यात्रियों के लिए बहुत उपयोगी साबित हो रहा है. यहां करीब 7,000 लोगों की क्षमता है. इसके साथ ही 150 पुरुषों और 150 महिलाओं के लिए शौचालय, मुफ्त आरओ पानी, टिकट काउंटर और ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनें लगाई गई हैं.

रेल मंत्रालय ने बताया कि 1 अक्टूबर से 30 नवंबर 2025 तक देशभर में 12,000 से अधिक स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जिनमें से 2,220 ट्रेनें बिहार के लिए हैं. अब तक 1 करोड़ से ज्यादा यात्री इन विशेष ट्रेनों से सफर कर चुके हैं.

बिहार जाने वाले यात्रियों ने भी रेलवे की व्यवस्था की सराहना की है. यात्रियों ने कहा कि इस बार ट्रेनों में स्वच्छता और सुविधाओं में स्पष्ट सुधार दिखाई दे रहा है.

यह भी पढ़ें- अब होली,दिवाली,छठ ही नहीं बल्कि गर्मी और ठंडक में होने वाली छुट्टिओं में भी स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी

यह भी पढ़ें- PM Kisan 21st Installment: छठ के बाद इस दिन आ सकती है किसानों के खाते में दो हजार की अगली किस्त

Indian Railways breaking news bihar chhath puja special train Chhath Puja Special Train Utilities news in Hindi Utilities news
Advertisment