/newsnation/media/media_files/2025/08/03/pm-kisan-yojana-2025-08-03-17-04-42.jpg)
PM Kisan Yojana Photograph: (AI)
PM Kisan Yojana: देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छठ पूजा के बाद यानी नवंबर के पहले हफ्ते में किसानों के खाते में 2000 रुपए की राशि ट्रांसफर की जा सकती है.
इस बार अब तक केवल कुछ राज्यों- जैसे पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित करीब 27 लाख किसानों को ही यह किस्त मिली है. बाकी किसान अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि उनके खाते में यह रकम कब पहुंचेगी.
कब आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त?
आपको बता दें कि सरकार की ओर से अभी तक 21वीं किस्त की तारीख का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि नवंबर के पहले सप्ताह में यह राशि जारी हो जाएगी. जिन किसानों की ई-केवाईसी (e-KYC) पूरी हो चुकी है और जिनका बैंक खाता आधार से जुड़ा हुआ है, उनके खाते में यह पैसा अपने आप पहुंच जाएगा.
गौरतलब है कि बिहार चुनाव 2025 के पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर और दूसरे चरण की 11 नवंबर को है. ऐसे में माना जा रहा है कि सरकार आचार संहिता के बावजूद यह राशि जारी कर सकती है, क्योंकि यह पहले से चल रही योजना है.
क्या है पीएम किसान योजना?
साल 2019 में केंद्र सरकार ने किसानों की आर्थिक मदद के लिए यह योजना शुरू की थी. इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपए की सहायता दी जाती है, जो तीन किस्तों में 2000-2000 रुपए के रूप में सीधे बैंक खाते में भेजी जाती है. यह राशि किसानों को खेती के खर्चों में मदद और आमदनी बढ़ाने के उद्देश्य से दी जाती है.
कौन से किसान होंगे पात्र?
सरकार ने साफ कहा है कि सिर्फ वे किसान 21वीं किस्त के पात्र होंगे जिन्होंने अपनी ई-केवाईसी और भूमि सत्यापन (Land Verification) प्रक्रिया पूरी कर ली है. जिन किसानों की जानकारी अधूरी है या जिनके बैंक खाते में नाम या दस्तावेजों की गलती है, उनका भुगतान रोक दिया जाएगा.
इसलिए किसानों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपनी जानकारी पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपडेट करें. अगर आपके दस्तावेज सही हैं, तो नवंबर में आपके खाते में 2000 रुपए की राशि अपने आप पहुंच जाएगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली ही नहीं बल्कि इन राज्यों में भी महिलाओं को मिलती है फ्री बस की सुविधा, ये है पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें- बैंक से पर्सनल लोन लेते समय इन बातों का नहीं रखा ध्यान, तो हो सकता है नुकसान
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us