दिल्ली ही नहीं बल्कि इन राज्यों में भी महिलाओं को मिलती है फ्री बस की सुविधा, ये है पूरी लिस्ट

Free Bus Service for Women: दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों की सरकार महिलाओं को फ्री बस की सुविधा देती है. यहां हम आपको ऐसे ही राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.

Free Bus Service for Women: दिल्ली के अलावा देश के कई राज्यों की सरकार महिलाओं को फ्री बस की सुविधा देती है. यहां हम आपको ऐसे ही राज्यों के बारे में बताने जा रहे हैं.

author-image
Suhel Khan
New Update
Delhi Free Bus Service

दिल्ली ही नहीं बल्कि इन राज्यों में भी महिलाओं को मिलती है फ्री बस की सुविधा Photograph: (X@AamAadmiParty)

Free Bus Service for Women: क्या आपको पता दे है कि दिल्ली ही नहीं बल्कि देश के कई राज्यों की सरकारें भी महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा देती हैं. सरकार की इन योनजाओं का उद्देश्य लैंगिक समानता को बढ़ावा देना. फ्री यात्रा की सुविधा देने से यात्रा की लागत कम करना और शिक्षा, कार्य और सार्वजनिक जीवन में महिलाओं की अधिक भागीदारी में बढोतरी होती है. राज्य स्तर पर लागू ये योजनाएं अलग-अलग राज्यों में भिन्न-भिन्न हो सकती हैं. जो स्थानीय प्राथमिकताओं को दर्शाती हैं. साथ ही महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुलभ और सुरक्षित बनाने के व्यापक राष्ट्रीय प्रयास में योगदान देती हैं.

Advertisment

इन राज्यों में मिलती है महिलाओं को मुफ्त बस सेवा

कर्नाटक

कर्नाटक सरकार "शक्ति योजना" के तहत राज्य की महिलाएं के अलावा ट्रांसजेंडर को भी राज्य के भीतर कुछ सरकारी बस सेवाओं में मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है. ये योजना 11 जून 2023 को शुरू की गई थी. इस योजना का खर्च और सवारियां बहुत अधिक रही हैं. जुलाई 2025 तक, इस योजना के तहत 497 करोड़ से अधिक टिकट जारी किए गए. जिनकी लागत 12,614 करोड़ रुपये से अधिक है. यह योजना कर्नाटक की मूल निवासी महिलाओं को मुफ़्त यात्रा प्रदान करती है और चार राज्य सड़क परिवहन निगमों की सेवाओं को कवर करती है. इसमें कुछ लग्ज़री और एसी बसें भी शामिल हैं.

पंजाब

इसके अलावा पंजाब सरकार भी राज्य की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान करती है. परिवहन मंत्री के अनुसार, इस योजना के शुरू होने के बाद से 28 महीनों में 1,548 करोड़ रुपये से अधिक खर्च किए गए हैं, जिससे महिलाओं ने 32.46 करोड़ यात्राएं की. इस योजना के तहत प्रतिदिन 3 लाख से अधिक महिलाएं इस सुविधा का उपयोग करती हैं. यह योजना महिलाओं के लिए पंजाब रोडवेज़, पनबस और पीआरटीसी में मुफ्त यात्रा प्रदान करती है.

दिल्ली

इसके साथ ही दिल्ली सरकार भी डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सेवा देती है. इस योनजा को 2019 में शुरू किया गया था. मार्च 2022 तक, एक वर्ष में 3 करोड़ से अधिक महिलाओं ने इस सुविधा का लाभ उठाया था. अप्रैल 2025 में यह घोषणा की गई थी कि मुफ्त यात्रा लाभ को सुव्यवस्थित करने के लिए "गुलाबी टिकटों" की जगह आजीवन स्मार्ट कार्ड शुरू किए जाएंगे. दिल्ली में महिलाओं को 2019 से डीटीसी और क्लस्टर बसों में मुफ़्त यात्रा की सुविधा मिल रही है. पुरानी पिंक टिकट प्रणाली से "सहेली" स्मार्ट कार्ड (डिजिटल) की ओर बदलाव से अब सिर्फ दिल्ली की रहने वाली महिलाओं को ही इसका लाभ मिलेगा.

तमिलनाडु

तमिलनाड में इस योजना को "मगलिर विदियाल पयानम थिट्टम" के नाम से जाना जाता है. इस योजना के तहत महिलाओं को सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है. बीते चार साल में इस योनजा के तहत 682.02 करोड़ से ज़्यादा महिलाओं ने मुफ्त यात्राएं की है. इस योजना से महिलाओं को परिवहन पर उल्लेखनीय बचत करने में मदद मिलती है.

आंध्र प्रदेश

वहीं आंध्र प्रदेश सरकार ने 15 अगस्त, 2025 को 'स्त्री शक्ति' निशुल्क बस यात्रा योजना की शुरुआत की. राज्य के 'सुपर सिक्स' कल्याणकारी वादों का हिस्सा है, यह पहल आंध्र प्रदेश की मूल निवासी सभी महिलाओं, लड़कियों और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को चुनिंदा एपीएसआरटीसी बसों में निशुल्क यात्रा करने की सुविधा प्रदान करती है.

Delhi news in hindi free bus service Free Bus Service to Women
Advertisment