अब होली,दिवाली,छठ ही नहीं बल्कि गर्मी और ठंडक में होने वाली छुट्टिओं में भी स्पेशल ट्रेनें मिलेंगी

आमतौर पर यह देखा जाता है कि  छुट्टियों के दिनों में जब ट्रेन में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है तो ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। मसलन अभी दिवाली और छठ में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

आमतौर पर यह देखा जाता है कि  छुट्टियों के दिनों में जब ट्रेन में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है तो ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। मसलन अभी दिवाली और छठ में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।

author-image
Syyed Aamir Husain
New Update
Indian Railway Start Festival Special Trains

आमतौर पर यह देखा जाता है कि  छुट्टियों के दिनों में जब ट्रेन में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है तो ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। मसलन अभी दिवाली और छठ में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। रेलवे का दावा है कि लगभग 12000  ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। 

Advertisment

वेबसाइट पर दी जाएगी स्पेशल ट्रेन की जानकारी

केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आने वाले दिनों में छुट्टियों के समय जो भी स्पेशल ट्रेन होगी उनका परिचालन से संबंधित जानकारी पहले से ही वेबसाइट पर दी जाएगी। जिससे कि यात्री समय रहते उन ट्रेनों में अपने टिकट की बुकिंग कर सकें। उन्होंने कहा कि इसका फायदा यह होगा कि रिजर्व कैटेगरी के यात्रियों को भी जल्दी बुकिंग करने के लिए अवसर  प्राप्त होगा। 

अभी क्या है स्थिति है

आमतौर पर छुट्टियों के दिनों में आजकल ऐसा देखा जाता है कि जिस रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की संख्या होती है वहां पर स्पेशल ट्रेनों का अनाउंसमेंट किया जाता है। यह स्पेशल ट्रेन बाकायदा यात्रा के दो से तीन दिनों तक पहले या फिर एक सप्ताह पहले अनाउंसमेंट किया जाता है। ऐसे में बहुत सारी यात्री होते हैं जो चाह कर भी नहीं जा पाते हैं या जिन्हें जानकारी का अभाव रहता है।  

यही वजह है कि कई बार ऐसा भी पाया गया है की छुट्टियों के समय स्पेशल ट्रेन ने खाली चली जाती है।  रेलवे का दावा है की स्पेशल ट्रेनों से संबंधित जानकारी और इसकी बुकिंग यदि कम से कम 15 दिन पहले शुरू की जाए तो स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी बुकिंग करा सकेंगे और इसका उन्हें यात्रा के दौरान फायदा होगा। 

रेल मंत्री ने रेलवे कर्मचारियों के काम को सराहा

केंद्रीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जमीनी स्तर पर व्यवस्था का आकलन करते हुए कहा कि 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री सुरक्षित और समय पर घर पहुंचें। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में, 4211 विशेष ट्रेनों ने 1 करोड़ से अधिक यात्रियों की सेवा की, त्यौहारों की भीड़ को कम करने के लिए 7800 और ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।  उन्होंने कहा कि औसतन प्रतिदिन 4.25 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है।

Indian Railway IRCTC Festival Special Train Special Trains
Advertisment