/newsnation/media/media_files/ltw6lpZqRRKvavSAMyXV.jpg)
आमतौर पर यह देखा जाता है कि छुट्टियों के दिनों में जब ट्रेन में भीड़ बहुत अधिक हो जाती है तो ऐसे में रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनें चलाई जाती है। मसलन अभी दिवाली और छठ में स्पेशल ट्रेनों का परिचालन हो रहा है। रेलवे का दावा है कि लगभग 12000 ट्रेनों का परिचालन हो रहा है।
वेबसाइट पर दी जाएगी स्पेशल ट्रेन की जानकारी
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि आने वाले दिनों में छुट्टियों के समय जो भी स्पेशल ट्रेन होगी उनका परिचालन से संबंधित जानकारी पहले से ही वेबसाइट पर दी जाएगी। जिससे कि यात्री समय रहते उन ट्रेनों में अपने टिकट की बुकिंग कर सकें। उन्होंने कहा कि इसका फायदा यह होगा कि रिजर्व कैटेगरी के यात्रियों को भी जल्दी बुकिंग करने के लिए अवसर प्राप्त होगा।
अभी क्या है स्थिति है
आमतौर पर छुट्टियों के दिनों में आजकल ऐसा देखा जाता है कि जिस रूट पर सबसे अधिक यात्रियों की संख्या होती है वहां पर स्पेशल ट्रेनों का अनाउंसमेंट किया जाता है। यह स्पेशल ट्रेन बाकायदा यात्रा के दो से तीन दिनों तक पहले या फिर एक सप्ताह पहले अनाउंसमेंट किया जाता है। ऐसे में बहुत सारी यात्री होते हैं जो चाह कर भी नहीं जा पाते हैं या जिन्हें जानकारी का अभाव रहता है।
यही वजह है कि कई बार ऐसा भी पाया गया है की छुट्टियों के समय स्पेशल ट्रेन ने खाली चली जाती है। रेलवे का दावा है की स्पेशल ट्रेनों से संबंधित जानकारी और इसकी बुकिंग यदि कम से कम 15 दिन पहले शुरू की जाए तो स्पेशल ट्रेनों में ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी बुकिंग करा सकेंगे और इसका उन्हें यात्रा के दौरान फायदा होगा।
रेल मंत्री ने रेलवे कर्मचारियों के काम को सराहा
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के लिए जमीनी स्तर पर व्यवस्था का आकलन करते हुए कहा कि 12 लाख रेलवे कर्मचारी दिन-रात काम कर रहे हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यात्री सुरक्षित और समय पर घर पहुंचें। उन्होंने कहा कि पिछले 20 दिनों में, 4211 विशेष ट्रेनों ने 1 करोड़ से अधिक यात्रियों की सेवा की, त्यौहारों की भीड़ को कम करने के लिए 7800 और ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औसतन प्रतिदिन 4.25 लाख यात्रियों को सुविधा प्रदान की जा रही है।