/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ysKLAqDFkV2857eMniI5.png)
Railway News
Railway News: क्रिसमस और न्यू ईयर का लॉन्ग वीकेंड आने वाला है, वीकेंड पर मस्ती करने का प्लान हर किसी ने बना ही लिया होगा. लोगों ने इसके लिए ऑफिसेज से छुट्टी भी ले ली होगी. लेकिन अगर अब तक ये तय नहीं हो रहा है कि घूमने कैसे जाए तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. रेलवे ने लॉन्ग वीकेंड को ध्यान में रखते हुए स्पेशल ट्रेनों की झड़ी लगा दी है. अब तक देश के आठ रेलवे जोन्स में 244 स्पेशल ट्रिप्स का नोटिफिकेशन जारी किया गया है. रेलवे अधिकारियों का कहना है आने वाले दिनों में जरूरत के हिसाब से और स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. आइये इस बारे में आपको जानकारी दी है.
ट्रेनों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Vande Bharat Train: अब वंदे भारत में विभिन्न राज्यों के पारंपरिक भोजनों का लुत्फ उठा सकते हैं यात्री, रेलवे ने शुरू की नई पहल
क्या है भारतीय रेलवे का प्लान?
क्रिसमस और नए साल पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए इंडियन रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है. सेंट्रल रेलवे 76 ट्रिप्स, नॉर्दर्न रेलवे आठ ट्रिप्स, साउथ सेंट्रल रेलवे 26 ट्रिप्स, साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे 24 ट्रिप्स, साउथ वेस्टर्न रेलवे 28 ट्रिप्स, नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे छह ट्रिप्स, वेस्टर्न रेलवे 72 ट्रिप्स, नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे 4 ट्रिप्स चलाएंगे. कुल मिलाकर 244 ट्रिप्स हैं.
ट्रेनों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Indian Railway: इंडिगो संकट के बीच एक्शन में आया रेलवे, यात्रियों को राहत देने के लिए लिया बड़ा फैसला
इन रूट के लिए स्पेशल प्लानिंग
रेलवे का कहना है कि मुंबई-गोवा (कोंकण) रेलवे का व्यस्ततम कॉरिडोर है. यात्रियों की भारी डिमांड को देखते हुए मुंबई सीएसएमटी-एलटीटी से दैनिक और वीकली स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं. इन ट्रेनों में मेजर स्टेशनों पर स्टॉपेज दिए गए हैं. दक्षिण और मध्य भारत में बेंगलुरु, हैदराबाद और मंगलुरु सहित अन्य शहरों को जोड़ने के लिए भी अतिरिक्त सेवाएं शुरू की गई है.
ट्रेनों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- एक PNR में 5 टिकट, लेकिन सिर्फ 3 कंफर्म? ट्रेन में चढ़े तो लग सकता है जुर्माना, जानिए फिर कैसे होगा सफर?
ट्रेनों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Railway Update: आपकी सीट कंफर्म हुई या फिर नहीं? अब 10 घंटे पहले ही चल जाएगा पता; जानें कैसे
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us