/newsnation/media/media_files/2025/01/24/ysKLAqDFkV2857eMniI5.png)
Railway Update
Railway Update: ट्रेन का सफर करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है. अब ट्रेन टिकट का रिजर्वेशन स्टेटस 10 घंटे पहले पता चला जाएगा. पहली बार रेलवे बोर्ड ने चार्ट तैयार करने के वक्त में बदलाव किया है. सुबह पांच बजे से दोपहर 2 बजे के बीच रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट एक दिन पहले रात आठ बजे तक तैयार कर लिया जाएगा. इसके अलावा, दोपहर 2.01 बजे से लेकर रात 11.59 बजे तक और रात 12 बजे से सुबह पांच बजे रवाना होने वाली ट्रेनों का पहला रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के रवाना होने से 10 घंटे पहले तैयार कर लिया जाएगा.
अब तक रिजर्वेशन चार्ट 4 घंटे पहले तैयार होता था, जिससे लोगों को आखिरी वक्त तक परेशान होना पड़ता था. लोगों में इस वजह से भ्रम की स्थिति भी रहती थी. रेलवे ने ये बदलाव लोगों को सहूलियत देने के लिए किया है, जिससे दूर-दराज से स्टेशन आने लोगों में भ्रम की स्थिति न रहे.
क्या बोले रेलवे अधिकारी
रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने एक मीडिया हाउस को बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए चार्ट पहले तैयार कर लिया जाएगा, जिससे वे आसानी से यात्रा की प्लानिंग कर पाएंगे. सभी जोनल रेलवे डिविजनों को जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं.
लोगों को इस वजह से होती थी परेशानी
वर्तमान में रेलवे ट्रेन के रवाना होने के चार घंटे पहले रिजर्वेशन चार्ट तैयार करता था, जिस वजह से लोगों को ऐन वक्त तक पता ही नहीं चल पाता था कि उनकी सीट वेटिंग में है, आरएसी या फिर कंफर्म हो गई है. पुराने सिस्टम की वजह से दूर-दराज से आने वाले लोगों को स्टेशन आने में बहुत परेशानी होती थी. कई बार लोग स्टेशन पर पहुंचे जाते थे, जिसके बाद पता चलता था कि उनका टिकट कंफर्म ही नहीं हुआ है. इससे लोगों के समय और पैसों की बर्बादी होती थी. लोगों में इस वजह से तनाव बढ़ता था.
लोगो ने रेलवे के इस सिस्टम के खिलाफ कई शिकायतें की, जिस वजह से लोगों की समस्या को दूर करने के लिए रेलवे ने ये फैसला किया है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us