Indian Railway Discount: इंडियन रेलवे इन दिनों अपने यात्रियों के लिए नए-नए ऐलान कर रहा है. इस बीच, रेलवे ने अपने यात्रियों को फायदा पहुंचाने के लिए एक और ऐलान किया है. रेलवे ने यात्रियों के लिए राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम का ऐलान किया है. इसके तहत रिटर्न जर्नी पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी. बता दें, रेलवे की ये योजना फिलहाल पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू की गई है, जिससे यात्रियों की प्रतिक्रिया और इस फैसले के असर का रिएक्शन देखा जा सके.
Indian Railway Discount: तय समय सीमा के अंदर ही बुक करना होगा टिकट
रेलवे ने त्योहारों में भीड़ को मैनेज करने और यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए राउंड ट्रिप स्कीम का ऐलान किया है. इस स्कीम के तहत जो यात्री अपनी रिटर्न जर्नी तय समय सीमा के अंदर बुक करेंगे. उन्हें बेस किराये पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
ये भी पढ़ें- Indian Railway: देश में कितनी ट्रेनें हैं, वंदे भारत कितने रूट्स को कवर करती है, दूर करें रेलवे से जुड़े अपने सभी डाउट
Indian Railway Discount: ‘कनेक्टिंग जर्नी फीचर’ के जरिए बुक होगा टिकट
14 अगस्त 2025 से इस स्पेशल डिस्काउंट स्कीम की शुरुआत होगी. इसके तहत ओनवॉर्ड जर्नी का टिकट 13 अक्टूबर 2025 से 26 अक्टूूबर 2025 के बीच की तारीख के लिए बुक करना होगा. इसके बाद वापसी की टिकट यानी रिटर्न जर्नी टिकट 17 नवंबर 2025 से एक दिसंबर 2025 के बीच में बुक करना होगा. ये टिकट कनेक्टिंग जर्नी फीचर की मदद से बुक किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- Railway New Rule: वेंडरों-दुकानदारों को क्यूआर कोड वाला आई कार्ड जारी करेगा रेलवे, स्कैन करते ही मिल जाएगी इतनी सारी जानकारी
Indian Railway Discount: सिर्फ बेस किराए पर ही मिलेगी छूट
स्कीम के तहत छूट तभी मिलेगी, जब दोनों ओर का टिकट एक ही यात्रियों के नाम से हो और कंफर्म हो. खास बात है कि रिटर्न टिकट की बुकिंग के लिए रिजर्वेशन पीरियड लागू नहीं होगा. ध्यान दीजिएगा कि छूट सिर्फ और सिर्फ रिटर्न जर्नी के बेस किराये पर ही दी जाएगी. रेलवे का कहना है कि ये योजना सिर्फ एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई है, जिससे त्योहारों में ट्रेनों का दोनों तरफ से बेहतर इस्तेमाल हो सके.
ये भी पढ़ें- Train Cancel: अगस्त में रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, ट्रैवलिंग से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट