Train Cancel: अगस्त में रेलवे ने कैंसिल कर दी इतनी सारी ट्रेनें, ट्रैवलिंग से पहले देख लें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

Train Cancel: इंडियन रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखें…

Train Cancel: इंडियन रेलवे ने बहुत सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो ये खबर आपके लिए अहम है. कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देखें…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Train Cancel

Train Cancel (NN)

Train Cancel: इंडियन रेलवे हर दिन करोड़ों लोगों को उनके मंजिल तक पहुंचाता है. अमूमन 2.5 करोड़ हर दिन ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. 2.5 करोड़ लोगों के लिए रेलवे हर दिन हजारों ट्रेनें चलाता है. भारतीय रेलवे सुविधाजनक और आरामदायक सफर मुहैया करवाता है, जिस वजह से देशवासियों के लिए ये पहली पसंद बन गई है. भारतीय रेलवे का नेटवर्क दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. रेलवे समय-समय पर इसका मैनेजमेंट करता रहता है, जिस वजह से यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ती है.

Advertisment

अगर आप भी हाल में ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो ये खबर आपके काम की है क्योंकि रेलवे ने अगस्त महीने में ढेर सारी ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसलिए ट्रैवल करने से पहले ये खबर आप जरूर पढ़ लीजिए, वरना आपको समस्या आ सकती है.  

रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल

  1. ट्रेन नंबर 18175/18176- हटिया-झारसुगुड़ा-हटिया मेमू एक्सप्रेस, 18 अगस्त 2025 से 10 सितंबर 2025 तक कैंसिल.
  2. ट्रेन नंबर 17007- चर्लपल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस (वाया-रांची), 26 अगस्त 2025 और 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  3. ट्रेन नंबर 17008- दरभंगा-चर्लपल्ली एक्सप्रेस (वाया-रांची), 29 अगस्त 2025 और 12 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  4. ट्रेन नंबर 18523- विशाखपट्टणम-बनारस एक्सप्रेस (वाया-रांची), 27 अगस्त 2025, 31 अगस्त 2025, 7 सितंबर 2025 और 10 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  5. ट्रेन नंबर 18524- बनारस-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस (वाया-रांची), 28 अगस्त 2025, 1 सितंबर 2025, 8 सितंबर 2025 और 11 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  6. ट्रेन नंबर 17005- हैदराबाद–रक्सौल एक्सप्रेस (वाया-रांची), 28 अगस्त 2025 को कैंसिल.
  7. ट्रेन नंबर 17006- रक्सौल–हैदराबाद एक्सप्रेस (वाया-रांची), 31 अगस्त 2025 को कैंसिल.
  8. ट्रेन नंबर 07051- चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची), 30 अगस्त 2025 को कैंसिल.
  9. ट्रेन नंबर 07052- रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची), 2 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  10. ट्रेन नंबर 07005- चर्लपल्ली-रक्सौल स्पेशल (वाया-रांची), 1 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  11. ट्रेन नंबर 07006- रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल (वाया-रांची), 4 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  12. ट्रेन नंबर 18310- जम्मू तवी-सम्बलपुर एक्सप्रेस (वाया-रांची), 7 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  13. ट्रेन नंबर 18309- सम्बलपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस (वाया-रांची), 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  14. ट्रेन नंबर 13425- मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस (वाया-रांची), 6 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  15. ट्रेन नंबर 13426- सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस (वाया-रांची), 8 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  16. ट्रेन नंबर 15028- गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस, 8 सितंबर 2025 को कैंसिल.
  17. ट्रेन नंबर 15027- संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 9 सितंबर 2025 को कैंसिल.

इन ट्रेनों को किया गया शॉर्ट टर्मिनेट

ट्रेन नंबर 15028- गोरखपुर-संबलपुर एक्सप्रेस, 23 अगस्त 2025, 25 अगस्त 2025, 27 अगस्त 2025, 29 अगस्त 2025 और 31 अगस्त 2025 को हटिया स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. यह ट्रेन का हटिया से संबलपुर के बीच शॉर्ट टर्मिनेट.

ट्रेन नंबर 15027- संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस, 24 अगस्त 2025, 26 अगस्त 2025, 28 अगस्त 2025, 30 अगस्त 2025 और 1 सितंबर 2025 को हटिया स्टेशन से शॉर्ट टर्मिनेट किया जाएगा. यह ट्रेन का संबलपुर से हटिया के बीच शॉर्ट टर्मिनेट.

 

train cancel
      
Advertisment