Gold investment : सोने में न‍िवेश क‍िया तो र‍िटर्न ने छप्‍पर फाड़ के बरसाया पैसा, अगले साल के ल‍िए आई चौंकाने वाली जानकारी

इस साल सोने में ज‍िसने इन्‍वेस्‍ट क‍िया था, उन लोगों को सोने ने मालामाल कर द‍िया. नवंबर तक सोने ने वर्ल्‍ड लेवल पर 28 फीसदी से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

इस साल सोने में ज‍िसने इन्‍वेस्‍ट क‍िया था, उन लोगों को सोने ने मालामाल कर द‍िया. नवंबर तक सोने ने वर्ल्‍ड लेवल पर 28 फीसदी से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
gold

Demo Photo

Gold Rate: इस साल सोने में ज‍िसने इन्‍वेस्‍ट क‍िया था, उन लोगों को सोने ने मालामाल कर द‍िया. नवंबर तक सोने ने वर्ल्‍ड लेवल पर 28 फीसदी से ज्‍यादा का र‍िटर्न द‍िया है. वर्ल्‍ड गोल्‍ड काउंस‍िल की ताजा र‍िपोर्ट में यह बताया गया है. अगले साल भी सोने के दामों में यह तेजी बरकरार रहने के आसार द‍िखाई दे रहे हैं.

Advertisment

दरअसल, 45 सालों के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो सोने ने साल 2024 में सबसे ज्‍यादा बढ़त का र‍िकॉर्ड बनाया है. इससे पहले सबसे ज्‍यादा तेजी 2007 में रही थी. अभी तक के र‍िकॉर्ड में सबसे ज्‍यादा सोने के रेट 1979 में बढ़े थे. 

अन्‍य व‍िकल्‍पों ने क्‍या द‍िया र‍िटर्न 

अब यद‍ि हम न‍िवेश के मामले में अन्‍य विकल्‍पों की तुलना में सोना और चांदी ने बेहतर प्रदर्शन क‍िया. सरकारी बॉन्‍ड ने 0.49 फीसदी, कॉरपोरेट बॉन्‍ड ने 0.67 फीसदी र‍िटर्न द‍िया जो बेहद कम था. वहीं सेंसेक्‍स ने 14.05 और एमएससीआई इंड‍िया ने 14.10 फीसदी र‍िटर्न द‍िया. 

ये भी पढ़ें:SC: ‘मस्जिद में जय श्री राम का नारा लगाना अपराध कैसे हो गया’, सर्वोच्च अदालत ने कर्नाटक सरकार से पूछा सवाल

सोने में इस तरह आई तेजी 

दरअसल, दुन‍ियाभर के केंद्रीय बैंकों ने 60 टन सोना खरीदा है ज‍िसमें भारत की र‍िजर्व बैंक की ह‍िस्‍सेदारी सबसे ज्‍यादा है. प‍िछले 11 सालों में सोना ढाई गुना से ज्‍यादा हो चुका है. 2013 में गोल्‍ड रेट 29,600 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम था जो अब अक्‍टूबर 2024 में बढ़कर 82 हजार रुपये हो गया था. नवंबर में इसमें ग‍िरावट हुई और 77 हजार तक पहुंच गया लेक‍िन द‍िसंबर में अभी भी यह 80 हजार रुपये प्रत‍ि ग्राम पर बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:Maharashtra में बड़ी उथल-पुथल, अब दो दिग्गजों ने कर दिया खेला! 

अगले व‍ित्‍तीय साल में क्‍या हो सकती है रेट 

सोने के रेटों में अगले साल क्‍या होने वाला है, उसके बारे में एक्‍सपर्ट का कहना है क‍ि व‍ित्‍तीय साल 2025-2026 में सोना 92 हजार प्रत‍ि 10 ग्राम तक जा सकता है. 

ये भी पढ़ें:'एक भी पत्थरबाज बचने वाला नहीं है', संभल में हुई हिंसा पर विधानसभा में बोले CM योगी

आख‍िर सोने में मजबूती के क्‍या हैं कारण 

अमेर‍िकी फेड ने ब्‍याज दरों में कटौती की है, साथ ही डॉलर भी मजबूत बना हुआ है. वैश्‍व‍िक और घरेलू स्‍तर पर सोने में जोरदार तेजी आई और सोने की घरेलू मांग में भी जबरदस्‍त उछाल आया है.

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News trending utility news utility news today Latest Utility News latest utility news today matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Latest Utility utility breking news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni
      
Advertisment