कुंवारों की चांदी हो रही इस राज्‍य में, सरकार दे रही हर महीने 3 हजार की पेंशन

वैसे तो राज्‍यों में सरकार कई तरह की पेंशन दे रही है ज‍िसमें मह‍िला, बुजुर्ग, द‍िव्‍यांगों को सहायता दी जाती है. वहीं देश में एक ऐसा भी राज्‍य है ज‍िसमें कुंवारों को हर महीने पेंशन दी जा रही है. वह भी हर महीने 3 हजार रुपये. 

वैसे तो राज्‍यों में सरकार कई तरह की पेंशन दे रही है ज‍िसमें मह‍िला, बुजुर्ग, द‍िव्‍यांगों को सहायता दी जाती है. वहीं देश में एक ऐसा भी राज्‍य है ज‍िसमें कुंवारों को हर महीने पेंशन दी जा रही है. वह भी हर महीने 3 हजार रुपये. 

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
government is giving pension of Rs 3000 every month to bachelors haryana

इस राज्‍य में हो रही कुंवारों की चांदी, सरकार दे रही हर महीने 3 हजार की पेंशन Photograph: (social media )

Haryana Bachelors and Widowers Pension: वैसे तो राज्‍यों में सरकार कई तरह की पेंशन दे रही है ज‍िसमें मह‍िला, बुजुर्ग, द‍िव्‍यांगों को सहायता दी जाती है. वहीं देश में एक ऐसा भी राज्‍य है ज‍िसमें कुंवारों को हर महीने पेंशन दी जा रही है. वह भी हर महीने 3 हजार रुपये. 

Advertisment

हम बात कर रहे हैं हर‍ियाणा सरकार की जहां कुंवारों, तलाकशुदा को पेंशन दी जाती है. सरकार राज्य में 45 साल तक के विधुर और अविवाहित पुरुषों को पेंशन दे रही है. झज्जर जिले में 827 विधुर और अविवाहित पुरुष सरकारी स्कीम का लाभ उठा रहे हैं, जिनको 3 हजार रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है. इसके साथ में उनको वृद्धावस्था सम्मान भी दिया जाएगा. 

ये भी पढ़ें: PF खाते में दो बैंक अकाउंट जोड़ने का यह है आसान तरीका

इस तरह म‍िलेगा लाभ 

इस स्कीम के तहत विधुर या तलाकशुदा के लिए सालाना इनकम की लिमिट 3 लाख रुपये की है जबकि अविवाहित पुरुषों के लिए ये लिमिट 1 लाख 80 हजार रुपये की है. सरकार की इस पेंशन स्कीम के मुताबिक, विधुर और अविवाहित लोग भी 60 साल होने के बाद बुजुर्ग पेंशन स्कीम का लाभ प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

आवेदन करने का तरीका 

सरकार की इस स्कीम लाभ उठाने के लिए विधुर और अविवाहित लाभार्थियों के खाते में सीधे वित्तीय मदद दी जाएगी. अगर किसी भी लाभार्थी की लाइफ में कोई परिवर्तन होता है तो उसको जिला समाज कल्याण विभाग को सूचित भी करना होता है. यद‍ि कोई अव‍िवाह‍ित या व‍िधुर फ‍िर से शादी कर लेता है तो उसे सरकार को सूचि‍त करना होगा. यद‍ि ऐसा नहीं क‍िया तो हर‍ियाणा सरकार एक्‍शन ले सकती है.

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

क्‍यों शुरू की गई स्‍कीम 

इस बारे में बता दें क‍ि हर‍ियाणा में कन्याभ्रूण हत्या की घटनाओं के चलते प्रदेश में बहुत से लोग कुंवारें रह जाते हैं. इन्‍हें भी सम्‍मान से जीने का हक देने के ल‍िए पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने 1 जुलाई  2023 से Haryana Bachelors and Widowers Pension स्‍कीम शुरू की थी. शुरू में इस स्‍कीम के तहत 2750 रुपये म‍िलते थे जो अब बढ़कर 3 हजार रुपये हो गए हैं.  

Haryana Haryana News utility news in hindi Utility News utility haryana news today utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News utility news today Haryana News In Hindi Latest Utility News latest utility news today utility breaking news bachelors Pension Scheme matlab ki baatutility news utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni breaking haryana news Haryana news Update
      
Advertisment