Where invest Money: सोना और शेयर कहां लगाए पैसा? यहां लगाएं पैसा, त्योहारों में हो जाएंगे मालामाल

दिमाग में बहुत ही कंफ्यूजन रहता है कि आखिर पैसा कहां लगाएं कि वापस अच्छा रिटर्न मिले, इसके लिए पहले आपको कुछ चीजों में ध्यान देने की जरूरत है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Gold or share where invest money

photo-social Media

Where invest Money: पैसे से ही पैसा बनता है ये बात बिल्कुल सच है. अगर आपको कोई बिजनेस करना है तो आपको अच्छी-खासी कैपिटल की जरूरत होती है. वहीं इन दिनों पैसे को इंवेस्ट करने वाले की संख्या बढ़ी है. हर दूसरा व्यक्ति इंवेस्ट कर रहा है, कोई शेयर खरीद रहा है तो कोई सोना तो कोई जमीन खरीद कर छोड़ रहा है. ऐसे में दिमाग में बहुत ही कंफ्यूजन रहता है कि आखिर पैसा कहां लगाएं कि वापस अच्छा रिटर्न मिले, इसके लिए पहले आपको कुछ चीजों में ध्यान देने की जरूरत है.

Advertisment

शेयर और सोना इन दोनों में ज्यादा पैसा लगाते हैं, लेकिन जमीन पर पैसा लगाने वाले संख्या कम है, इसके पीछे भी कारण है कि एक तो लंबा समय लगता है और जमीन की कीमत काफी होती है, अगर कोई व्यक्ति लाख रु इंवेस्ट करना चाहे तो वह जमीन नहीं खरीद सकता है. ऐसे में उसके पास सोना या तो शेयर खरीदने के ही ऑप्शन होते हैं.

सोना या शेयर कहां लगाए पैसा

सोने की बात करें तो इस साल सोने ने 19 प्रतिशत तक का रिटर्न दिया है और कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि सोना आने वाले समय में और भी महंगा होने वाला है. यानी अगर आपने अभी सोना खरीदा है तो आने वाले समय में और दाम बढ़ने वाले हैं. रिपोर्ट्स की माने तो सोना लाख के पार होने वाला है. तो आपके लिए अभी सोना लेना फायदे का सौदा हो सकता है.

 वहीं शेयर की बात करें तो फेस्टिव सीजन में स्टॉक मार्केट में हलचल देखने को मिलेगी. आप शेयर के उतार-चढ़ाव को देखते हुए पैसा लगा सकते हैं. अगर शेयर में पैसे लंबे समय के लिए लगा रहे हैं तो आपको फायदा हो सकता है, लेकिन ये बाजार पर निर्भर करता है कि क्या स्थिति है. अमेरिकी फेड रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कमी का असर नजर आ सकता है.

ये भी पढ़ें-एक लाख पार हो सकता है सोने का दाम, जानिए भाव बढ़ने की क्या है वजह

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का कर रहे प्लान, देख लें आज के सोने-चांदी का भाव

ICICI PRU Share price share market IDBI Bank Share Prices Gold price 22ct gold price today hdfc ltd share price Adani share price 24 Carat gold price 22k Gold Price Today hdfc share price
      
Advertisment