एक लाख पार हो सकता है सोने का दाम, आखिर क्यों बढ़ रहे सोने का भाव?

मीडिल इस्ट में बन रहे युद्ध के हालात की वजह से भी सोने के दाम पर असर पड़ रहा है. पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ने भी सोने की लगातार खरीदारी की है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Gold Price 25 Sep

photo-social media

Gold Prices Increse: फेस्टिव सीजन आने वाला है और ऐसे में खासकर महिलाएं सोना-चांदी खरीदना खूब पसंद करती है. लेकिन इन दिनों इंटरनेशनल और घरेलू बाजार में सोने के भाव ने आसमान छू लिया है. सोने के दाम में इजाफा का कारण यूएस फेड रिजर्व के द्वारा ब्याज दरों में की गई कटौती को माना जा रहा है. इसके अलावा ये उम्मीद की जा रही है कि ए ब्याज समय-समय पर कटौती की जाएगी. सोने के भाव में बढ़ती कीमतों के कारण इजराइल और लेबनान के बढ़ते तनावों को भी माना जा रहा है. 

Advertisment

मीडिल इस्ट में बन रहे युद्ध के हालात की वजह से भी सोने के दाम पर असर पड़ रहा है. पिछले कुछ महीनों से दुनियाभर के सेंट्रल बैंक ने भी सोने की लगातार खरीदारी की है. इसकी वजह से कीमतों में तेजी देखने को मिली है. सोने के बाजार पर नजर रखने वाले एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने-चांदी की कीमतों में अभी और उछाल देखने को मिल सकता है. कुछ एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि आने वाले सालों में सोने का भाव एक लाख रुपये के स्तर को भी पार कर जाएगा.

इंटरनेशनल बाजार में सोने का दाम इतना 

26 सितंबर को इंटरनेशनल मार्केट में सोने का भाव 2685.42 डॉलर प्रति आउंस पर पहुंच गया था. वहीं, घेरलू बाजार में सोने का भाव एमसीएक्स पर मुंबई में 75,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. इस साल अबतक सोने का भाव इंटरनेशनल मार्केट में 30 प्रतिशत बढ़ चुका है. इसी महीने फेड रिजर्व ने ब्याज दरों में 50 बेसीसी प्वाइंट्स की कटौती की थी. पिछले 4 सालों में फेड रिजर्व ने पहली बार ब्याज दरों को घटाया है. इस कटौती के बाद ब्याज दर 4.75 से 5 प्रतिशत के रेंज में आ गया है.एक्सपर्ट्स की मानें तो सोने की कीमतों में तब तेजी जरूर देखने को मिलेगी जब-जब डॉलर कमजोर होगा.

सोना कब खरीदें और कब नहीं

दुनियाभर के बैंक सोना खरीद रहे हैं. इसके पीछे की वजह है कि वो अपने foreign exchange reserves में डॉलर का शेयर घटा सकें. इस रणनीति की वजह 2022 में अमेरिका के द्वारा रूस-यूक्रेन के युद्ध की वजह से लगाया गया प्रतिबंध था.घरेलू बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1,10,000 रुपये के स्तर पर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें-राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, 34 हजार लोगों को मुफ्त में मिलेगी जमीन

ये भी पढ़ें-हरियाणा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, जल्द करें अप्लाई

gold price india Gold price hike 24 Carat gold price gold price in bihar gold price decline Gold price 22ct gold price today Gold Price Down 22 Carat Gold Price Delhi Gold Price Today 22k Gold Price Today Gold Price in Delhi Gold Price Hindi
      
Advertisment