Advertisment

Gold Price Today: सोना-चांदी खरीदने का कर रहे प्लान, देख लें आज के सोने-चांदी का भाव

सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो एक बार इसके रेट के बारे में जरूर जान लें. क्योंकि इन दिनों कई जगहों पर सोने के दाम में बढ़ोतरी देखने को मिली है.

author-image
Priya Gupta
New Update
gold silver price

Photo-social Media

Advertisment

Gold silver Price  29 September: सोने का भाव इन दिनों आसमान छू रहा है, लेकिन हर आम इंसान को उम्मीद है कि सोने-चांदी के भाव में कुछ तो गिरावट आएगी. हालांकि सोने-चांदी के दाम में ज्यादा गिरावट नहीं आई है. 29 सिंतबर 2024 के सोने-चांदी की बात करें तो रविवार को 24 कैरेट सोने का भाव 7757.3 एक ग्राम है, यानी 10 ग्राम की कीमत 77573 रु है. पिछले हफ़्ते 24 कैरेट सोने की कीमत में -1.41% का बदलाव आया है, जबकि महीने-दर-महीने विश्लेषण में -5.19% की गिरावट देखी गई है. चांदी की कीमत फिलहाल में ₹1100.0 की गिरावट के साथ ₹98100.0 प्रति किलोग्राम है.

दिल्ली-यूपी के सोने का भाव

दिल्ली में सोने की कीमत आज 77573.0 प्रति 10 ग्राम है वहीं 28 सितंबर को सोने की कीमत 77183.0 प्रति 10 ग्राम थी. वहीं चांदी की बात करें तो दिल्ली में आज यानी रविवार को 98100.0 रु किलोग्राम है लेकिन 28 सितंबर को इसकी कीमत 98000.0 प्रति किलोग्राम थी. यानी दामों में बढ़ोतरी देखी गई है. लखनऊ में सोने के भाव की बात करें तो  7,110 22K प्रतिग्राम है, और 24K गोल्ड का  7,755 प्रतिग्राम है, 18 कैरेट का दाम 5,817 है.

सोने चांदी के कीमतों में 100-200 रु की उछाल और गिरावट ही देखने को मिलेगी. वहीं आने वाले समय में भाव और भी बढ़ने के चांस हैं. अगले महीने से त्योहारों का सीजन शुरू होने वाला है. कीमतों में बढ़ोतरी के कयास लगाए जा रहे हैं. ऐसे में अगर आप गोल्ड लेने का प्लान कर रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोने का भाव जरूर पता कर लें. दिवाली पर लोग अक्सर सोने-चांदी का सामान खरीदते हैं. ऐसे में आम इंसान के लिए सोना-चांदी खरीदना काफी मुश्किल हो जाता है.

ये भी पढ़ें-ऑफिस की थकान अब मिनटों में होगी दूर, Amazon Great Indian Festival Sale 2024 से 72% छूट के साथ ले आएं रिक्लाइनर सोफा

ये भी पढ़ें-खुशखबरीः किसी को नहीं थी उम्मीद, मोदी सरकार के इस तोहफे ने सबको किया हैरान...अब घर-घर मन रही खुशी

13 September Gold Silver News 22-24 carat gold rate 22ct gold price today 22ct Gold Rate 22 Carat Gold Price 22k Gold Price Today 18 april 2022 gold rate
Advertisment
Advertisment
Advertisment