शादी का सीजन आते ही रफ्तार से बढ़ रहे हैं सोने के दाम, जल्द खरीदें नहीं तो हो जाएगा नुकसान

Gold, Silver: सोने-चांदी भारतीय महिलाओं के लिए इमोशन की तरह है. लेकिन दिन पर दिन बढतें दाम की वजह से महिलाओं की इमोशन भी कम होते जा रहा है. क्योंकि सोने-चांदी के दाम बढ़ते जा रहे हैं.

author-image
Priya Gupta
New Update
Gold Price Falls

Photo-social media

Gold, Silver Price Today: सोने-चांदी भारतीय महिलाओं के लिए इमोशन की तरह है. लेकिन दिन पर दिन बढतें दाम की वजह से महिलाओं की इमोशन भी कम होते जा रहा है. वहीं सोने के दामों की बढ़ने की वजह का कारण ये है कि दुनिया भर में बन रहे युद्ध् के हालात. साथ ही लो सबसे अच्छा निवेश सोने के निवेश का मानते हैं. यही वजह है कि सोने का भाव आसमान छू रहा है. अगर आप भी सोने को खरीदने को सोच रहे हैं तो जान लिजिए क्या आज का भाव.

Advertisment

किस शहर में कितना है सोने का दाम

पिछले सप्ताह की बात करें तो सोने के दामों में 3990 रु की इजाफा देखने को मिला था. सोने के अलावा चांदी के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिली है. चांदी की कीमतो की बात करें तो मौजूदा समय में चांदी 92000 रुपये प्रति किलो बेची जा रही है.दिल्ली में 24 नवंबर को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 79790 रुपये हो गया है. वहीं 22 कैरेट सोने की कीमत 73150 रु है.मुबंई में सोने की कीमत 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम 79640 रुपये है.

22 कैरेट गोल्ड की बात करें तो, यहां इसके 10 ग्राम की कीमत 73000 रुपये है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी सेम रेट है. चेन्नई में 10 ग्राम गोल्ड की कीमत  79640 रुपये है. 22 कैरेट की कीमत 10 ग्राम सोने की कीमत 73000 रुपये है. भोपाल और अहमदाबाद में 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम  79600 रुपये है और 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 73,050 रुपये है. हालांकि 100-50 के अंतर में ये कीमते देखने को मिल रही है. 

और भी बढ़ सकते हैं सोने के दाम

इसके अलावा शादियों का सीजन भी चल रहा है कि आने वाले समय में सोने की कीमतों में बढ़ोतरी की समभावना है. ऐसे में अगर आप सोना खरीदने की सोच रहे हैं जल्दी करें क्योंकि आने वाले समय में दाम और भी बढ़ने वाले हैं. रिपोर्ट के माने में तो ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि अगले साल की सोना लाख तक पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें-Maha kumbh 2025: महाकुंभ में शामिल होने के लिए दिल्ली से कम खर्च में ऐसे पहुंचे, यहां देखें पूरा टूर प्लान

ये भी पढ़ें-Mutual Funds: रोज 100 रुपये का निवेश करें, रिटर्न पाएं 20 लाख रुपये

current gold price Gold price 22k Gold Price Today delhi gold prices 22ct gold price today
      
Advertisment