महाकुंभ में शामिल होने के लिए दिल्ली से कम खर्च में ऐसे पहुंचे, यहां देखें पूरा टूर प्लान

Maha kumbh 2025: इस बार 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. समापन 26 फरवरी 2025 को होगा. अगर आप भी दिल्ली से 2 दिन के लिए महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है.

author-image
Neha Singh
New Update
महाकुंभ

Maha kumbh 2025

Maha kumbh 2025: महाकुंभ का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है. इसका इंतजार हर हिंदू को रहता है. प्रयागराज में संगम किनारे महाकुंभ का अद्भुत दृश्य हर किसी का मन मोह लेता है. इसमें शामिल होने के लिए देश के कोने-कोने से लोग पहुंचते हैं. इतना ही नहीं बल्कि विदेशी भी बड़ी संख्या में इसमें शामिल होने के लिए प्रयागराज का रुख करते हैं. महाकुंभ में एक से बढ़ कर एक साधु-संतों का जमावड़ा भी लगता है.  महाकुंभ का आयोजन चार तीर्थ स्थल प्रयागराज में संगम किनारे, हरिद्वार में गंगा नदी के किनारे, उज्जैन में शिप्रा नदी के तट पर और नासिक में गोदावरी नदी पर किया जाता है. इस बार 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ का शुभारंभ होने जा रहा है. समापन  26 फरवरी 2025 को होगा. अगर आप भी दिल्ली से 2 दिन के लिए महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज जाने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कम खर्च में कैसे दिल्ली से महाकुंभ में शामिल हो सकते हैं. 

Advertisment

महाकुंभ 2025 शाही स्नान की प्रमुख तिथियां 

13 जनवरी 2025- पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025- मकर संक्रांति 
29 जनवरी 2025- मौनी अमावस्या 
03 फरवरी 2025- बसंत पंचमी 
12 फरवरी 2025- माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रिट

दिल्ली से प्रयागराज कैसे पहुंचें (How to reach delhi to prayagraj)

आप हवाई मार्ग, ट्रेन या सड़क के माध्यम से महाकुंभ में शामिल होने के लिए प्रयागराज पहुंच सकते हैं. अगर आप कम खर्च में टूर प्लान कर रहे हैं तो ट्रेन आपके लिए बेस्ट रहेगी. 

ट्रेन के माध्यम से

ट्रेन के जरिए आप दिल्ली से प्रयागराज बहुत कम खर्च में पहुंच सकते हैं. दिल्ली से प्रयागराज के लिए चलने वाली ट्रेन संख्या 22436,12312,18310,12488 में टिकट बुक करें. इसके अलावा नॉन एसी में 500 और एसी में 1500 रुपये में आपको टिकट मिल जाएगी. 

सड़क मार्ग के जरिए 

दिल्ली से प्रयागराज जाने के लिए आप सड़क मार्ग भी चुन सकते हैं. यहां आपको दिल्ली से होते हुए कानपुर जाना होगा. इसके बाद कानपुर से प्रयागराज का रुख करना होगा. ट्रेन की तुलना में इसमें समय और खर्च ज्यादा लगेगा. 

हवाई मार्ग के द्वारा 

अगर आप खर्चा ज्यादा कर सकते हैं तो हवाई मार्ग से यात्रा करने का विकल्प चुनें. सबसे पास में प्रयागराज डोमेस्टिक एयरपोर्ट है. दिल्ली से प्रयागराज फ्लाइट चलती रहती है. वहां से आप कैब, टैक्सी या ऑटो लेकर त्रिवेणी घाट आसानी से पहुंच सकते हैं. इसमें आपके 5-7 हजार रुपये किराए में खर्च होंगे. 

प्रयागराज में होटल में कितने में मिलेगा?

प्रयागराज में अगर रुकने की बात करें तो आपको यहां होटल से लेकर विला, कॉटेज, गेस्ट हाउस, धर्मशाला या फिर आश्रम बड़ी आसानी से मिल जाएंगे. कीमत की बात करें तो हजार दो हजार में रूम की यहां शुरुआत होती है. 

प्रयागराज में स्नान करने कहां पहुंचें? (Maha kumbh at prayagraj)

प्रयागराज में स्नान करने के लिए आप त्रिवेणी घाट जा सकते हैं. यहां तीन नदियों का संगम होता है. इसके अलावा आप राम घाट, दश्मेघ घाट, गऊघाट और सरस्वती घाट भी स्नान कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़े: Mahakumbh 2025: अगर आप भी 2025 के महाकुंभ में जा रहे हैं, तो प्रयागराज के इन जगहों पर जाना न भूलें

Maha Kumbh 2025 prayagraj sangam mela Maha Kumbh 2025 in Prayagraj prayagraj mahakumbh mela Maha Kumbh 2025 Kab Hai Maha Kumbh 2025 Shahi Snan mahakumbh at prayagraj
      
Advertisment