Mutual Funds: रोज 100 रुपये का निवेश करें, रिटर्न पाएं 20 लाख रुपये

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड में रोज 100 रुपये का निवेश करके आप 20 लाख रुपये तक कमा सकते हैं. म्यूचुअल फंज निवेश और रिटर्न के लिहाज से काफी अधिक सुरक्षित है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Mutual Funds

Mutual Funds

Mutual Funds: आज के दौर में हर व्यक्ति छोटा-मोटा निवेश करना चाहता हैं. व्यक्ति वहीं निवेश करना चाहता है, जहां अच्छा रिटर्न मिले. हम आपको ऐसी ही एक स्कीम बताएंगे, जहां आप अगर निवेश करेंगे तो आपको रिटर्न भी अच्छा मिलेगा और आपका पैसा भी सुरक्षित रहेगा.

Advertisment

अब आप यह खबर भी पढ़ें- एक करोड़ महिलाओं को सरकार देगी 10 हजार, फायदा लेने के लिए ऐसे करना होगा अप्लाई

ऐसे कमाए लाखों रुपये

हम बात कर रहे हैं म्यूचुअल फंड की. इस में आप 100 रुपये का निवेश करके लाखों रुपये प्राप्त कर सकते हैं. दरअसल, म्यूचुअल फंड में विभिन्न प्रकार के फंड चल रहे हैं. आप किसी भी फंड को चुनकर उसमें 100 रुपये का निवेश कर सकते हैं. आप 100 रुपये के निवेश से लाखों रुपये काम पाएंगे. अगर आप हर दिन 100 रुपये म्यूचुअल फंड में जमा करते हैं तो आप महीने में तीन हजार रुपये का निवेश कर लेंगे. एक साल में 36 हजार रुपये का निवेश होगा. ऐसा अगर आप पांच साल तक करते हैं तो आप 1 लाख 80 हजार रुपये जमा कर लेंगे.  

अब आप यह खबर भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग वाली वेबसाइट असली है या नकली, ऐसे करें पता, नहीं तो एक मिनट में खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

20 साल मेम मिलेंगे 20 लाख से अधिक रुपये 

म्यूचुअल फंड में अधिकतर 10 से 18 प्रतिशत का ब्याज मिलता है. अगर 15 प्रतिशत ब्याज मानें तो पांच साल में आप 89,045 रुपये जमा कर लेते हैं. जमा पैसों में अगर हम पांच साल का ब्याज मिला दें तो आपको 2,69,045 रुपए मिलते है. आप अगर 10 साल के लिए 100 रुपये हर दिन निवेश करते हैं आप 15 साल में पांच लाख 40 हजार रुपये हो जाएंगे. इसमें 15 प्रतिशत ब्याज 14 लाख 90 हजार जोड़ देंगे तो आपको 20,30,589 रुपए मिलेंगे.

अब आप यह खबर भी पढ़ें- महायुति की बंपर जीत के बाद इस दिन आएगी माझी लडकी बहिन योजना की नई किस्त, बैंक खाते में डाले जाएंगे इतने रुपये

सुरक्षित रिटर्न गारंटीड

म्यूचुअल फंड निवेश के लिए सुरक्षित है. 100 रुपये निवेश करकते आप लाखों रुपये कमा सकते हैं. बता दें, म्यूचुअल फंड एसआईपी में आपको गारंटीड रिटर्न मिला सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- रिटारयमेंट के बाद हर महीने मिलेंगे 20 हजार रुपये पेंशन, एलआईसी की इस स्कीम में करें निवेश

 

 

SIP Mutual Funds
      
Advertisment