PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं किसान, क्या दिवाली से पहले गिफ्ट देगी सरकार?

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त आपके बैंक खाते में कब आएगी. ये सवाल हर किसी के मन में है. पढ़ें पूरी खबर....

PM Kisan Yojana: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना की 21वीं किस्त आपके बैंक खाते में कब आएगी. ये सवाल हर किसी के मन में है. पढ़ें पूरी खबर....

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Farmers File

File Photo (AI)

भारत सरकार देश के करोड़ों लोगों के लिए नई-नई योजनाएं लेकर आती है. सरकार अपनी योेजनाओं के माध्यम से देश के हर एक तबके के लोगों को फायदा पहुंचाती है, जैसे- युवा, महिला, किसान, बेरोजगार. किसानों के लिए सरकार कई सारी योजनाएं चलाती है. इन्हीं में से एक योजना है- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना. इस योजना को पीएम किसान योजना भी बोला जाता है.  

Advertisment

देश भर के किसान इन दिनों पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. उनके दिमाग में एक ही सवाल कि 21वीं किस्त उनके बैंक खाते में कब आएगी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार 20 अक्टूबर तक ये किस्त जारी कर सकती है. 

किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- अगर ये तीन गलतियां की तो किसानों को नहीं मिलेगी सम्मान निधि की राशि, जल्द सुधारें नहीं तो हो जाएगा नुकसान

पीएम मोदी ने किसानों के लिए शुरू की एक और स्कीम

इसके अलावा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अक्टूबर को फिर से किसानों को गिफ्ट दिया है. कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने के लिए पीएम मोदी ने शनिवार को 42 हजार करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया, जिसमें प्रधानमंत्री मिशन दलहन आत्मनिर्भरता योजना और प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना शामिल है. दोनों योजनाओं की कुल लागत लगभग 35,440 करोड़ रुपये है. कृषि उत्पादन बढ़ाने और किसानों की आय दोगुनी करने में ये योजनाएं अहम भूमिका निभाएंगी. 

किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- क्या किसान पति-पत्नी एक साथ ले सकते हैं सम्मान निधि का फायदा? क्या कहता है नियम

इन किसानों को नहीं मिलेगी किस्त

अगर आपने ये काम अब तक नहीं करवाएं हैं तो आपको 21वीं किस्त के पैसे नहीं मिलेंगे. 

  • अगर आपने अब तक e-KYC पूरी नहीं की है तो करवा लीजिए. 
  • आपका आधार नंबर अगर बैंक अकाउंट से लिंक नहीं है तो वह भी करवा लीजिए.
  • अगर आपका आईएफएससी कोड या अकाउंट नंबर गलत है.
  • अगर आपका बैंक अकाउंट ही बंद है तो भी पैसा आपके खाते में नहीं आएगा. 
  • नाम या पर्सनल डिटेल्स गलतियां हैं तो तो पैसा नहीं मिलेगा.

किसान सम्मान निधि से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: कब जारी होगी पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त? पहले निपटा लें ये जरूरी काम

Advertisment