EPFO : अगर आप कर्मचारी (सरकार या प्राइवेट) और आपका PF कटता है तो यह खबर बिल्कुल आपके लिए है. दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO)ने नए साल में अपने 10 करोड़ से ज्यादा सदस्यों को तोहफा दिया है. EPFO ने अपने मेंबर्स के लिए डिजिटल सुधार लागू किए हैं, जिसमें फंड ट्रांसफर और पर्सनल इंफॉर्मेशन में चेंज से काम बेहद सरलता से किए जा सकते हैं. सरकार के नए सुधार के बाद अब मेंबर्स को EPFO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, क्योंकि अब घर बैठे ही इन सब कामों का अंजाम दिया जा सकता है. इसके लिए आपको बस एक ओटीपी की जरूरत होगी.
यह खबर भी पढ़ें- LTC Rules : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई खुशखबरी, अब इन लग्जरी ट्रेनों में फ्री कर सकेंगे यात्रा
डिजिटल प्लेटफॉर्म और ओटीपी बेस्ड सिस्टम
केंद्र सरकार की तरफ जारी नए नियमों के तहत ईपीएफओ के मेंबर्स अपने नाम, पिता का नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी पर्सनल जानकारियों में खुद ही सुधार कर सकते हैं. जबकि इससे पहले लोगों को इन बदलावों के लिए एक जटिल प्रक्रिया से गुजरना पड़ता था. अब डिजिटल प्लेटफॉर्म और ओटीपी बेस्ड सिस्टम की वजह से प्रक्रिया काफी फास्ट और सरल हो गई है.
यह खबर भी पढ़ें- Majhi Ladki Bahin Yojana 2025 : सरकारी योजना से अपना नाम वापस क्यों ले रही महिलाएं? सच्चाई कर देगी हैरान
नौकरी बदलने के बाद फंड ट्रांसफर करने की नहीं चिंता
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि EPFO में सदस्यों के व्यक्तिगत जानकारी सुधार से संबंधित करीब 8 लाख शिकायतें पेंडिंग थी. सिस्टम में बदलाव से अब शिकायतों का जल्द समाधान संभव हो सकेगा. केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की तरफ से यह कदम EPFO ऑफिसों में काम के बर्डन में भी कमी आएगी. आपको बता दें कि पहले नौकरी बदलने पर लोगों को EPFO खाते का पैसा ट्रांसफर करने में परेशानी आती थी, जो अब आसान हो गई है. अब ओटीपी के माध्यम से इस काम को कुछ मिनटों में ही निपटाया जा सकता है.