PAN 2.0 से जालसाजों की हो जाएगी दुकान बंद, सरकार ऐसे पकड़ेगी डुप्‍लीकेट पैन नंबर

पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बहुत से जालसाज लोग लोगों को ठगने का काम देश भर में कर रहे हैं लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद ऐसा हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बहुत से जालसाज लोग लोगों को ठगने का काम देश भर में कर रहे हैं लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद ऐसा हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
duplicate pan numbers

PAN 2.0 से जालसाजों की हो जाएगी दुकान बंद, सरकार ऐसे पकड़ेगी डुप्‍लीकेट पैन नंबर Photograph: (Social media )

पैन नंबर से फर्जीवाड़ा करने की श‍िकायतें सरकार को लगातार म‍िलती रही हैं लेक‍िन पुराने पैन कार्ड के स‍िस्‍टम में इसे ट्रेक करने की कोई सहूल‍ियत आसानी से नहीं है. इसी समस्‍या को दूर करने मोदी सरकार PAN 2.0 लेकर आई है ज‍िससे जालसाजों पर लगाम लगेगी. लेक‍िन यह होगा कैसे, इस बारे में आज हम आपको काम की खबर बता रहे हैं.

Advertisment

द‍रअसल, पैन कार्ड का इस्तेमाल करके बहुत से जालसाज लोग लोगों को ठगने का काम देश भर में कर रहे हैं लेकिन पैन 2.0 के आने के बाद ऐसा हो पाना काफी मुश्किल हो जाएगा. कई बार लोगों के पैन कार्ड की डिटेल्स क्लोन करके उनके साथ धोखाधड़ी हो जाती है लेक‍िन अब आपको फ‍िज‍िकल कॉपी की जरूरत ही नहीं रहेगी. आपको पैन कार्ड की ड‍िटेल्‍स अब पहले से ही सरकार के पास होगी.

ये भी पढ़ें: UPI से भुगतान लेने वालों की बढ़ी मुसीबतें, GST ड‍िपार्टमेंट का UP में चलने वाला है हंटर

पोर्टल पर द‍िख जाएंगे सारे पैन कार्ड 

पैन 2.0 पूरी तरह डिजिटल होने वाला है और पैन से लिंक जानकारी भी पोर्टल पर मौजूद होगी. अब अगर कोई डुप्लीकेट पैन कार्ड रखता है तो पोर्टल पर दिख जाएगा कि उस व्यक्ति के नाम से दो पैन कार्ड हैं. यही वजह है क‍ि पैन 2.0 के आने के बाद डुप्लीकेट पैन कार्ड रखना काफी मुश्किल हो जाएगा.

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड रखने पर है 10 हजार का जुर्माना 

डुप्‍लीकेट पैन कार्ड रखने पर हालांक‍ि भारत सरकार ने न‍ियम बना रखे हैं. भारत में कोई भी शख्‍स दो पैन कार्ड नहीं रख सकता . अगर किसी के पास डुप्लीकेट पैन कार्ड होता है तो फिर उसे करीब 10 हजार रुपये का जुर्माना चुकाना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें: सुबह-सुबह गन्ना उगाने वाले किसानों के लिए आई खुशखबरी, सस्ते में मिलेंगी आधुनिक मशीनें, GPS-ड्रोन की देंगे ट्रेनिंग

कैसे बनेगा नया पैन कार्ड 

पैन 2.0 से लोगों के मन में कई सारे सवाल हैं. इस बारे में जो जानकारी आई है, उसके अनुसार ज‍िसके पास पहले से ही पैन कार्ड है, उनका वही पैन कार्ड काम करेगा. उन्हें पैन 2.0 के लिए दोबारा से आवेदन करने की जरुरत नहीं है. आप अगर पैन कार्ड में किसी प्रकार का बदलाव करवाना चाह रहे हैं तो उनका जो अपडेटेड पैन कार्ड होगा वह पैन 2.0 होगा. यह बिल्कुल निशुल्क होगा. इसके लिए सरकार की ओर से कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.

utility news in hindi utility Utility News Latest News utility news News trending utility news Latest Utility News latest utility news today PAN Utility News Headlines utility latest news utility hindi news Utilities Utilities news Utilities news in Hindi Utilities news in hidni PAN 2.0
      
Advertisment