/newsnation/media/media_files/2025/01/24/USjifOyOdoLJiptrbGDx.jpg)
Delhi Metro Photograph: (Delhi Metro)
Delhi Metro : देश में गणतंत्र दिवस को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. एक दिन बाद पूरा देश 26 जनवरी यानी गणतंत्रता दिवस मना रहा होगा. इस दौरान देश के चारों महानगरों में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रहेगी. खासकर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम कर दिए हैं. रेलवे स्टेशनों, मेट्रो स्टेशनों, बस अड्डों और हवाई अड्डों पर आने-जाने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है. हालांकि 26 जनवरी पर यात्रियों को कोई परेशानी न हो, इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है. इस क्रम में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक अपडेट जारी किया है.
यह खबर भी पढ़ें- Union Budget 2025 : जब लीक हो गया था देश का आम बजट, जानें सदियों पुराने अनोखे फैक्ट्स
क्या है दिल्ली मेट्रो का अपडेट
अपने एक्स हैंडल पर दी जानकारी में डीएमआरसी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के सेलिब्रेशन और गौरव को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी 2025 (रविवार) को दिल्ली मेट्रो सभी लाइनों पर सुबह 3 बजे से अपनी सेवाएं शुरू कर देगी. दिल्ली मेट्रो का यह फैसला यात्रियों को कर्तव्य पथ तक पहुंचने और गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होने में मदद करेगा. डीएमआरसी ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 26 जनवरी को सुबह 6 बजे तक मेट्रो हर आधा घंटे के अंतराल पर चलेगी. हालांकि बाद में मेट्रो अपनी नियत टाइमिंग के हिसाब से ही संचालित होगी. दिल्ली मेट्रो ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वो अपनी यात्रा की प्लानिंग एडवांस में ही बना ले और मेट्रो सेवाओं का इस्तेमाल करके असुविधाओं से बचें.
/newsnation/media/media_files/2025/01/24/2Wz7OPAsCHZCwZFFYpzi.png)
यह खबर भी पढ़ें- Bank Holidays : फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, 31 जनवरी से पहले निपटा लें अपने काम
दिल्ली मेट्रो ने किए सुरक्षा के मजबूत इंतजाम
अपने अपडेट में डीएमआरसी ने जानकारी देते हुए बताया कि गणतंत्र दिवस को देखते हुए सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है. हर आने-जाने वाले यात्री पर पैनी नजर रखी जा रही है और स्टेशन में प्रवेश की समय उनकी सघन चेकिंग की जा रही है. डीएमआरसी ने कहा कि 27 जनवरी तक दिल्ली-एनसीआर के सभी मेट्रो स्टेशनों पर सुरक्षा के अतिरिक्त इंतजाम किए गए हैं. यात्रियों को डीएमआरसी की गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी गई है.