Bank Holidays : अगर आपका कोई काम बैंक से संबंधित है तो उसको समय रहते पूरा कर लीजिए, क्योंकि फरवरी में बैंकों की छुट्टियों को लेकर बड़ा अपडेट आया है. अपडेट के अनुसार फरवरी में लगभग 15 दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इसलिए आप जो काम फरवरी में प्लान कर रहे हैं, उनके इसी महीने निपटाने का प्रयास करें. क्योंकि ऐसा न करने पर आपको बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है. दरअसल, फरवरी में कुछ ऐसे त्योहार पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से करीब आधा महीना बैंक बंद रहने वाले हैं. इन त्योहारों में कुछ ऐसे भी हैं, जो स्टेट स्पेसिफिक हैं. मतलब उसी राज्य में बैंक की छुट्टी रहेगी, जिन राज्यों में ये त्योहार मनाए जाते हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Petrol Diesel Price Today : देश में बदला पेट्रोल-डीजल का भाव, चेक करें अपने शहर में रेट
अलग-अलग राज्यों इन दिन बंद रहेंगे बैंक
स्टेट स्पेसिफिक त्योहार जैसे कि 3 फरवरी को सरस्वती पूजा होती है, इसी महीने थाई पूसम, गुरु रवि दास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार भी पड़ते हैं. इसके चलते संबंधित राज्यों और देश में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इस क्रम में 6 छुट्टियां और शनिवार व रविवार के अलावा 8 छुट्टियां त्योहारों से जुड़े हुए हैं. ऐसे में आपको बताते हैं कि फरवरी महाने में कौन-कौन से दिन और किन-किन राज्यों में बैंकों की छुट्टियां पड़ रही हैं. ताकि आप फरवरी में परेशान न हों और पूरी प्लानिंग के साथ बैंक जा सकें.
यह खबर भी पढ़ें- Weather Update : बारिश के साथ ठंड का डबल अटैक, IMD ने मौसम को लेकर जारी की चेतावनी
फरवरी में इस-इस दिन बंद रहेंगे बैंक
- 2 फरवरी 2025- रविवार
- 2 फरवरी 2025- सरस्वती पूजा (अगरतला)
- 8 फरवरी 2025- महीने का दूसरा शनिवार
- 9 फरवरी 2025- रविवार
- 11 फरवरी 2025- थाई पूसम (दक्षिणी राज्य चेन्नई)
- 12 फरवरी 2025- गुरु रवि दास जयंती (शिमला)
- 15 फरवरी 2025- लुई-नगाई-नी (इंफाल)
- 16 फरवरी 2025- रविवार
- 19 फरवरी 2025- छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई और नागपुर)
- 20 फरवरी 2025- राज्य दिवस (आईजॉल और ईटानगर)
- 22 फरवरी 2025- महीने का चौथा शनिवार ( पूरे देश में बैंक बंद)
- 23 फरवरी 2025- रविवार
- 26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि पूरे देश में बैंक बंद
- 28 फरवरी 2025- लोसर (गंगटोक)