/newsnation/media/media_files/2025/01/17/j8BhfJ8HYGqHJTn2f99k.jpg)
Weather Update News Photograph: (Weather Update News)
Weather Update: देश के मौसम की उत्तर भारत में सर्दी फिर सितम ढा सकती है. जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है. वहीं अगले 48 घंटे तक हिमाचल और उत्तराखंड में भी बर्फबारी का अनुमान है. मौसम विभाग ने 22 और 23 जनवरी को दिल्ली एनसीआर समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. यानी ठंड का प्रकोप एक बार फिर लौटने के आसार हैं. जम्मू और कश्मीर की बात करें तो मौसम का सर्द मिजाज लगातार सितम ढा रहा है. ताजा बर्फबारी से अनंतनाग के कई हिस्सों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana : बस एक छोटी सी गलती और अटक गई आपकी 19वीं किस्त? तुरंत पढ़ें
-10 से 15° तक लुड़का पारा
अनंतनाग में तो हालात इतने चुनौती वाले हैं कि यहां रात का तापमान लगातार -10 से 15° तक लुड़क जाता है. इलाके में नदी नाले और पानी के तमाम स्रोत जम चुके हैं. सबसे ज्यादा रिकॉर्ड तोड़ सर्दी जो है व डक्स लार्नू में रिकॉर्ड की गई है. नदियां पूरी तरीके से फ्रीज हुई है. जम चुकी हैं, लोग नदि पर जमें बर्फ पर मस्ती कर रहे हैं. अनंतनाग में पड़ रही कड़ाके की सर्दी से लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल है. जंगल हो या आबादी वाले इलाके, सभी जगह बर्फ ही बर्फ नजर आ रही हैं.
यह खबर भी पढ़ें- EPFO : अब खुद घर बैठे करें अपना PF ट्रांसफर, सरकार ने 10 करोड़ लोगों को दिया गिफ्ट
रोजमर्रा के काम भी बने चुनौती
मौसम में अचानक आए इस बदलाव की वजह से लोगों के सामने रोजमर्रा के काम करना भी बड़ी चुनौती बन गए हैं. कड़ाके की सर्दी के बीच सड़कें बंद होने और बिजली की सप्लाई ठप होने से भी परेशानी बढ़ गई है. कई इलाकों में तो नौबत यहां तक आ चुकी है कि की लोग बर्फ पिघलाकर पीने के पानी का इंतजाम करने को मजबूर हैं. सड़कों पर बर्फ जमने से यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो गया है. सड़कों पर टाइम से बर्फ न हटने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें नजर आती हैं.