Delhi Election 2025: वोटर ल‍िस्‍ट में नाम चेक करके ही जाएं वोट करने, जानते हैं स‍िंपल तरीका

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7-8 जनवरी को तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनावों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7-8 जनवरी को तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनावों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
delhi election 2025

Delhi Election 2025: ल‍िस्‍ट में नाम चेक करके ही जाएं वोट करने, जानते हैं स‍िंपल तरीका Photograph: (social media )

Delhi Election 2025: देश की राजधानी द‍िल्‍ली में फरवरी के दूसरे हफ्ते में चुनाव हो सकते हैं ज‍िसका ऐलान जनवरी के पहले हफ्ते में कभी भी क‍िया जा सकता है. द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनाव की तैयार‍ियां इसी वजह से जोरों पर है. अब यद‍ि आप वोट डालने जाते हैं और आपका नाम ही न हो तो आप क्‍या करेंगे. इसी समस्‍या को आप अपने तरीके से हैंडल कर सकते हैं. 

Advertisment

अगर वोटर लिस्ट में आपका नाम नहीं होगा तो आप वोट नहीं डाल सकते हैं. आज हम आपको बताते हैं कि आप वोट देने के लिए वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे चेक कर सकते हैं और इसके ल‍िए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं है. आप मोबाइल से ऑनलाइन ही अपना नाम वोटर ल‍िस्‍ट में देख सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Rules Change: 1 जनवरी से बदल चुके हैं ये न‍ियम, आम जनता पर पड़ा असर

इस तरह चेक करें वोटर ल‍िस्‍ट में नाम 

इस सुव‍िधा को पाने के ल‍िए आपको सबसे पहले https://ceodelhi.gov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद Check your name in the Electoral Roll पर क्लिक करना होता है. यहां आपको तीन ऑपशन मिलेंगे Search by EPIC, Search by Details और Search by Mobile. यहां अलग-अलग डिटेल्स आपको भरना होगा. डिटेल्स भरने के बाद Captcha Code भरना होगा उसके बाद जानकारी मिल जाएगी कि आपका नाम लिस्ट में है या नहीं. इसके अलावा आप https://electoralsearch.in/ और www.nvsp.in के जरिए भी इस बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें: Jobs: 35 हजार रुपये सैलरी और 300 जॉब्‍स...यूपी के इस ज‍िले में बेरोजगारों के ल‍िए बंपर मौका

7-8 जनवरी को हो सकता है द‍िल्‍ली में चुनाव 

बता दें क‍ि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 7-8 जनवरी को तारीखों का ऐलान हो सकता है. चुनावों की घोषणा से पहले ही आम आदमी पार्टी सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. वहीं कांग्रेस ने भी दो लिस्ट जारी कर अपने कुछ कैंड‍िडेट उतार दिए हैं. बीजेपी ने अभी तक एक भी सीट पर अपने कैंड‍िडेट नहीं उतारे हैं. साल 2020 में चुनावों की घोषणा 6 जनवरी 2020 को हुई थी.

 

utility news in hindi utility utility news utility news in hindi Utility News Latest News utility news News How to check your name in the Voter List Delhi elections Latest Utility News latest utility news today common voter list utility breaking news Utility News Lates voter list utility latest news utility hindi news Delhi election Utilities Utilities news utility breking news Utilities news in Hindi Delhi Election updates Delhi Election live updates Bjp Delhi Election Campaign Delhi Election live Delhi Election News Utilities news in hidni voter list name check voter list delhi Delhi Election 2025
      
Advertisment