DDA Housing Scheme 2025 : केवल इतने पैसों में मिल रहे डीडीए के फ्लै्टस, खरीदने का आज अंतिम मौका

DDA Housing Scheme 2025 : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दो अलग-अगल योजनाओं के तहत शानदार योजनाएं लॉंच की हैं. इन योजनाओं के तहत डीडीए सस्ते फ्लैट्स ऑफर कर रहा है.

DDA Housing Scheme 2025 : दिल्ली विकास प्राधिकरण ने दो अलग-अगल योजनाओं के तहत शानदार योजनाएं लॉंच की हैं. इन योजनाओं के तहत डीडीए सस्ते फ्लैट्स ऑफर कर रहा है.

author-image
Mohit Sharma
New Update
DDA Housing Scheme 2025

DDA Housing Scheme 2025 Photograph: (Social Media)

DDA Housing Scheme 2025 : अपने घर में रहने का किसका सपना नहीं होता. हर कोई चाहता है कि उसके पास खुद का घर हो, जिसको वो अपने हिसाब से डेकोरेट करे. लेकिन प्रोपर्टी के आसमान छूते दाम और मकानों की बढ़ती कीमत के चलते कई लोगों को यह सपना अधूरा ही रह जाता है. अगर आपकी आंखों में भी खुद के आशियाने का सपना पल रहा है तो समझ लीजिए कि उसके पूरे होना समय आ गया है. दरअसल, दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) अपनी दो योजनाओं के तहत सस्ते फ्लैट ऑफर कर रहा है.  इन योजनाओं के तहत बायर्स को 20 से 25 प्रतिशत छूट के साथ घर दिए जा रहे हैं. हालांकि बायर्स के पास डीडीए के इन सस्ते फ्लैट्स को खरीदने का आज अंतिम मौका है. 

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  Petrol Diesel Prices : ईद के दिन इन शहरों में बदल गया पेट्रोल-डीजल का भाव, चेक करें लिस्ट

कितनी है डीडीए के सस्ते फ्लैट्स की कीमत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि डीडीए के इन फ्लैट्स की अनुमानित लागत 1.18 करोड़ रुपए से 1.23 करोड़ के बीच है. जो बायर्स को 20 प्रतिशत छूट पर दिए जा रहे हैं. इस हिसाब से बायर्स को ये फ्लैट्स केवल 94.4 लाख से 99 लाख रुपए तक में पड़ रहे हैं. अगर लोकेशन की बात करें तो योजना के तहत लोकनायकपुरम में 107 एमआईजी फ्लैट्स अर्बन एक्सटेंशन रोड के किनारे बनाए गए हैं. ये लोकेशन आईजीआई एयरपोर्ट से केवल 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इसके अलावा मुंडका मेट्रो स्टेशन भी यहां से केवल ढ़ाई किलोमीटर के आसपास पड़ता है. बता दें कि दिल्ली विकास प्राधिकरण ने 6 जनवरी को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर इस योजना को लॉंच किया था. 

यह खबर भी पढ़ें- Weather News : दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के बाद फिर चढ़ेगा पारा, क्या है IMD का अलर्ट?

श्रमिकों के पास घर खरीदने का शानदार मौका

डीडीए की दूसरी योजना श्रमिक आवास योजना 2025 की बात करें तो इसके तहत ईडब्ल्यूएस श्रेणी के 700 फ्लैट्स खरीदे जा सकते हैं. यह योजना भी डीडीए ने 15 जनवरी को पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर लॉंच की थी. लोकेशन की बात करें तो ये किफायती फ्लैट्स नरेला पॉकेट 3,4,5,6 सेक्टर जी2 में बनाए गए हैं. दरअसल, श्रमिक आवास योजना के तहत निकाले गए ये फ्लैट्स ऐसे मजदूरों को ऑफर किए जा रहे हैं, जो दिसंबर 2024 से पहले दिल्ली भवन व अन्य संनिर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के साथ रजिस्टर्ड हैं. 

dda flats scheme DDA flats in Delhi dda flats latest news dda flats price DDA housing scheme DDA flats cheaper dda flats in delhi DDA Housing Scheme 2025
Advertisment