Petrol Diesel Prices : इंटरनेशनल बाजार में पिछले कुछ दिनों से कच्चे तेल के भाव में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. आज यानी सोमवार को भी वैश्विक बाजार में कच्चे तेल के दाम बदले-बदले नजर आए हैं. आज कच्चे तेल के भाव में गिरावट दर्ज की गई. एक रिपोर्ट के अनुसार ब्रेंट क्रूड का मई 2025 का वायदा भाव में 0.61 प्रतिशत गिरावट आई है, जिसके बाद ब्रेंट क्रूड ऑयल का रेट 73.18 डॉलर प्रति बैरल हो गया है. जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 68.91 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल के भाव में आए बदलाव का असर देश में पेट्रोल-डीजल के खुदरा भाव पर देखने को मिल रहा है. देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल के रेट बदल गए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- Weather News : दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के बाद फिर चढ़ेगा पारा, क्या है IMD का अलर्ट?
तेल कंपनियों ने जारी की नई रेट लिस्ट
इस क्रम में देश की सरकारी तेल कंपनियों ने आज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के ताजा भाव वाली लिस्ट जारी कर दी है. नई रेट लिस्ट के अनुसार देश में सबसे सस्ता पेट्रोल-डीजल पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है. यहां पेट्रोल और डीजल के रेट क्रमशः 82.46 रुपए और 78.05 रुपए प्रति लीटर हैं. यहां खास बात यह है कि दिल्ली समेत देश के चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. इस क्रम में दिल्ली में पेट्रोल के दाम 94.77 रुपए तो डीजल का रेट 87.67 रुपए प्रति लीटर है. इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल और डीजल का भाव क्रमशः 105.01 रुपए व 91.82 रुपए प्रति लीटर है. मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.50 रुपए लीटर तो डीजल 90.03 रुपए प्रति लीटर है. वहीं, चेन्नई में पेट्रोल 100.80 रुपए तो डीजल 92.39 रुपए लीटर की दर पर बिक रहा है.
यह खबर भी पढ़ें- आखिर क्या है Ghibli Version? प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह छाया क्रेज
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव आज
- नई दिल्ली में पेट्रोल रेट: 94.77 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.67 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता में पेट्रोल रेट: 105.01 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 91.82 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई में पेट्रोल रेट: 103.50 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.03 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई में पेट्रोल रेट: 100.80 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.39 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु में पेट्रोल रेट: 102.92 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.99 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़ में पेट्रोल रेट: 94.30 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 82.45 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम में पेट्रोल रेट: 95.25 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.10 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ में पेट्रोल रेट: 94.69 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.81 रुपए प्रति लीटर
- नोएडा में पेट्रोल रेट: 94.87 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 88.01 रुपए प्रति लीटर