Weather News : दिल्ली-NCR में ठंडी हवाओं के बाद फिर चढ़ेगा पारा, क्या है IMD का अलर्ट?

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से चल रही ठंडी हवाओं के बीच सोमवार से मौसम में फिर बड़ा बदलाव दिखाई देगा.

Weather News : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में पिछले दो दिन से चल रही ठंडी हवाओं के बीच सोमवार से मौसम में फिर बड़ा बदलाव दिखाई देगा.

author-image
Mohit Sharma
New Update
मौसम समाचार

मौसम समाचार Photograph: (Social Media)

Weather News : दिल्ली-एनसीआर में मौसम पल-पल करवट ले रहा है. पिछले दो दिनों से चल रही तूफानी हवाओं की वजह से मौसम में काफी हद तक ठंड आ गई है. लोगों को हल्की ठंड का एहसास हो रहा है और भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप और पसीने से लोगों को राहत मिली है. लेकिन मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक फिलहाल आज से हवाओं की स्पीड कम होगी. यानी हवाएं जो अभी तक 20 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही थी अब वह 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी और दिल्ली का अधिकतम तापमान आज 33 और न्यूनतम 17 रहेगा. जबकि नोएडा और गाजियाबाद का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम 17 रहेगा. वहीं गुड़गांव का अधिकतम तापमान आज 32 और न्यूनतम 15 रहेगा.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें-  New Rules From April 1 2025 : ATM, LPG सिलेंडर के दाम समेत 1 अप्रैल से बदलेंगे ये नियम!

क्या है मौसम विभाग का अलर्ट

फिलहाल भारत मौसम विज्ञान विभाग की तरफ से बताया गया कि आज यानी सोमवार को लगभग 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी. बात करें कल यानी मंगलवार के मौसम की तो कल मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और अधिकतम तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू हो जाएगी. यानी कल दिल्ली एनसीआर में दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस पहुंच जाएगा. 2 अप्रैल को मौसम फिर करवट लेगा यानी बादलों की आवाजाही लगी रहेगी और एक बार फिर बादल देखने के लिए मिलेंगे. 3 अप्रैल को मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा, लेकिन 4 अप्रैल को फिर से 40 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज हवाएं चलेंगी और तापमान में हल्की गिरावट फिर से होगी. इस दौरान मौसम करवट लेगा यानी फिर से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. 4 अप्रैल तक मौसम में थोड़े उतार-चढ़ाव होते रहेंगे.

यह खबर भी पढ़ें-  आखिर क्या है Ghibli Version? प्रधानमंत्री मोदी से लेकर बॉलीवुड तक हर जगह छाया क्रेज

दिल्ली-एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम का हाल

इसका मतलब है कि 4 अप्रैल तक लोगों को फिलहाल भीषण गर्मी चिलचिलाती धूप पसीने और आसमान से बरसती हुई आग का सामना नहीं करना पड़ेगा क्योंकि फिलहाल 4 अप्रैल तक बादलों की आवाजाही और जो हवाएं चल रही हैं, उनकी गति धीमी होगी तो कभी उसमें बढ़ोतरी होगी मिलाजुला मौसम 4 अप्रैल तक देखने के लिए मिलेगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर के मौसम में फिलहाल अभी उतार चढ़ाव देखने के लिए मिलते रहेंगे. कभी बादलों की आवाजाही तो कभी तेज हवाएं चलेंगी. आज फिलहाल जो हवाओं की गति है वह धीमी हो जाएगी. आज 10 से 20 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और मौसम साफ रहेगा यानी आसमान साफ रहेगा. बादल नहीं रहेंगे और धूप भी आज तेज रहेगी,  लेकिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री के करीब रहेगा.

Weather News Hot Weather news in hindi Weather News in Hindi today weather news in hindi
      
Advertisment