DDA Housing Flats 2025: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने वर्ष 2025 की अपनी तीसरी हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना 2025’ को लॉन्च कर दिया है. इस योजना के अंतर्गत राजधानी के तीन प्रमुख क्षेत्रों — नरेला, सिरासपुर और लोकनायक पुरम में कुल 7,500 फ्लैट्स रियायती दरों पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इस स्कीम का उद्देश्य हर वर्ग के लोगों को घर की सुविधा सुलभ कराना है, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए यह योजना एक सुनहरा अवसर है.
27 मई से शुरू हो रहे रजिस्ट्रेशन
बता दें कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन 27 मई 2025 से शुरू हो रहे हैं. यानी आप भी घर लेने का मन बना रहे हैं तो आपके पास जरूरी दस्तावेज जमा करने के लिए काफी कम वक्त बचा है.
- EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
- LIG (निम्न आय वर्ग)
- MIG (मध्यम आय वर्ग)
- HIG (उच्च आय वर्ग)
इन इलाकों में फ्लैट उपलब्ध
नरेला: 694 EWS, 384 LIG, 386 MIG, 226 HIG
सिरासपुर: 564 LIG
लोकनायक पुरम: 150 LIG, 96 MIG
कितनी मिल रही छूट
LIG फ्लैट्स (सभी लोकेशन) पर 25 प्रतिशत
EWS, MIG, HIG (केवल नरेला) पर 15 फीसदी
MIG (लोकनायकपुरम) पर 15 फीसदी
पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन और पारदर्शी
इस योजना में आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन रखी गई है. इच्छुक लोग 27 मई दोपहर 12 बजे से लेकर 26 अगस्त 2025 तक डीडीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर यह योजना 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों के लिए खुली है.
ये है बुकिंग अमाउंट:
EWS: 50,000 रुपए
LIG: 1,00,000 रुपए
MIG: 4,00,000 रुपए
HIG: 10,00,000 रुपए
24×7 चैटबॉट सेवा शुरू
डीडीए ने इस बार टेक्नोलॉजी का भी बेहतरीन इस्तेमाल किया है. एक नया AI आधारित चैटबॉट शुरू किया गया है, जो 24×7 नागरिकों को आवेदन प्रक्रिया, दस्तावेज़ीकरण, भुगतान और आवंटन से जुड़ी हर जानकारी देगा. यह डिजिटल सुविधा खासकर पहली बार घर खरीदने वालों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगी.
सरकार का मकसद "हर परिवार को घर"
योजना की शुरुआत करते हुए दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने कहा कि यह स्कीम प्रधानमंत्री के ‘हर परिवार को घर’ मिशन के अनुरूप तैयार की गई है. डीडीए ने सिंगल विंडो इन्क्वायरी सिस्टम, दस्तावेजों का समय पर ट्रांसफर और पारदर्शी प्रक्रिया जैसी सुविधाएं शामिल कर आम नागरिकों के लिए घर खरीद को आसान और भरोसेमंद बनाया है.
यह भी पढ़ें - Pension News: हर महीने मिलेगी 5000 रुपए की पेंशन, जानें किन लोगों को होगा लाभ
यह भी पढ़ें - 8th Pay Commission: इस दिन से लागू हो सकता है 8वां वेतन आयोग, 51000 रुपए हो जाएगी बैसिक सैलरी