Big News: पिता की संपत्ति में खत्म हुआ बेटियों का हक! जानें क्या है नया कानून

बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में बेटों के बराबर अधिकार दिए जाने के मकसद से हिंदू अधिनियम 1956 में 2005 में एक संशोधन किया गया था. लेकिन नए कानून के मुताबिक अब बेटियां अपना अधिकार नहीं जता सकती हैं.

बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में बेटों के बराबर अधिकार दिए जाने के मकसद से हिंदू अधिनियम 1956 में 2005 में एक संशोधन किया गया था. लेकिन नए कानून के मुताबिक अब बेटियां अपना अधिकार नहीं जता सकती हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Daughter have no right for father property

Big News: बेटियों को घर की रौनक कहा जाता है. घरों में बेटियां होने पर उसे लक्ष्मी का रूप भी कहा जाता है. वहीं अब बेटियों के अधिकार को लेकर भी चर्चाएं होने लगी हैं. इसको लेकर कानून भी बनाए गए हैं. इन कानूनों का मकसद बेटियों के अधिकारों की रक्षा करना औऱ उसे सुनिश्चित करना है. खास तौर पर बात की जाए तो हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम 1956 की तो इसको लेकर करीब 20 वर्ष पहले यानी 2005 में एक संशोधन किया गया.

Advertisment

इसके तहत बेटियों को अपने पिता की संपत्ति में समान अधिकार दिए गए. हालांकि इसी कानून के तहत कुछ क्लॉज ऐसे भी हैं जब बेटियों को पिता की संपत्ति में अधिकार नहीं मिलता है. आइए जानते हैं आखिर वह क्या नियम जो बेटियों को पैतृक संपत्ति में अधिकार से वंचित करता है. 

यह भी पढे़ं - Gold Price Today: सप्ताह के पहले ही दिन सोने-चांदी की कीमतों में भारी तेजी, जानें कितने बढ़े दाम

बेटियों को कब नहीं मिलेगा पिता की संपत्ति में अधिकार

हिंदू उत्तराधिकार अधिनियम की बात की जाए तो बेटियों को पिता की संपत्ति में वही हक प्राप्त है जो बेटो को है. हालांकि कुछ स्थितियों में बेटियां पिता की संपत्ति में हक नहीं ले सकती है. दरअसल जो संपत्ति पिता ने अपने पूर्वजों से हासिल की है उन्हीं संपत्ति पर बेटियां पिता से हक ले सकती है. ये अधिकार उन्हें विवाह के बाद भी मिलता है. लेकिन जब तक पिता जीवित है तब तक बेटियों का उनकी संपत्ति पर कोई हक नहीं होता है. 

यही नहीं पिता का स्व-अर्जित संपत्ति पर भी बेटियों को अधिकार नहीं होता है. कानूनन बेटियां ऐसी संपत्ति जो उनके पिता ने अपनी कमाई या मेहनत से अर्जित की है उस पर दावा नहीं कर सकती हैं. 

इस स्थिति में भी बेटी को नहीं होता पिता की संपत्ति में अधिकार

बेटियां एक और स्थिति में पिता की संपत्ति पर अपना अधिकार नहीं जता सकती हैं. ये स्थिति है विवाद की. जी हां पिता की संपत्ति पर अगर कोई विवाद चल रहा है तो बेटियां इस स्थिति में अपना हक नहीं जता सकती हैं. कुल मिलाकर बेटियों को बेटों के बराबर अधिकार को दिए गए हैं. लेकिन कुछ परिस्थितियों में बेटियां अपने पिता की संपत्ति पर भी हक नहीं जता सकती हैं. नए कानून को लागू कर दिया गया है और अब इस कानून के तहत बेटियों का पैतृक संपत्ति पर अधिकार नहीं है. 

यह भी पढे़ं - Big Alert: बैंक में कैश जमा करने वाले हो जाएं सावधान, अब लगेगा 60 फीसदी इनकम टैक्स

क्यों किया गया बदलाव

महिलाओं खास तौर पर बेटियों को समान अधिकार देने के मकसद से हिंदू अधिनियम 1956 में संशोधन कर 2005 में इसे बेटियों के पक्ष में किया गया. इसका मकसद था कि बेटियों को भी पैतृक संपत्ति में बेटों के बराबर हक दिया जाए. हालांकि इसी कानून के तहत कुछ परिस्थितियों में बेटियां पैतृक संपत्ति में दावा नहीं कर सकती हैं. 

यह भी पढ़ें - Maharashtra में फिर हो गया खेला! एकनाथ शिंदे ने बढ़ाई देवेंद्र फडणवीस की चिंता!

utility news today utility news in hindi Utility News Headlines utility breking news trending utility news latest utility news today Latest Utility News Latest Utility utility Son In Law property rights in father in law property rights of married daughter private property right daughters right in ancestral property Daughters have rights in ancestral property Ancestral property
Advertisment