Maharashtra में फिर हो गया खेला! एकनाथ शिंदे ने बढ़ाई देवेंद्र फडणवीस की चिंता!

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही एकनाथ शिंदे के तेवर कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. सीएम पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद अब एक बार फिर बढ़ा दी चिंता.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Maharashtra Political Crisis Eknath Shinde Devendra

Maharashtra: महाराष्ट्र में एक बार फिर खेला हो गया है. क्या एकनाथ शिंदे फिर से देवेंद्र फडणवीस की चिंता बढ़ा दी है?  देवेंद्र फडणवीस के मुख्यमंत्री पद पर शपथ लेने के बाद भी शिवेसना चीफ एकनाथ शिंदे के तेवर शायद नरम नहीं पड़े हैं. प्रदेश की सियासत में फिर एक बड़ा तूफान आने के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल देवेंद्र फडणवीस को शपथ लिए 100 घंटे से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि अब तक प्रदेश में गृहमंत्री पद का ऐलान नहीं किया गया है. इसको लेकर महायुति में क्या फिर से टेंशन बढ़ गई है. 

Advertisment

महायुति में चल रहा सब ठीक

महायुति में सब ठीक चल रहा है या नहीं. यह सवाल हर किसी के जहन में बना हुआ है. दरअसल चुनाव नतीजों के बाद लंबा वक्त सीएम चेहरे तय करने में लगा. आखिरकार सीएम चेहरे पर मुहर लगी तो अब बाकी मंत्रालयों पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं. गृहमंत्रालय को लेकर भी सुर्खियों का बाजार भी गर्म है. 

यह भी पढ़ें - भरभराकर गिरे सोने के दाम, सिर्फ 44 हजार में खरीद लो 10 ग्राम

एकनाथ शिंदे ने बढ़ा दी चिंता

एकनाथ शिंदे ने चुनाव नतीजों के बाद से ही महायुति में चिंता बढ़ा रखी है. अपनी मांगों को लेकर उन्होंने ऐसा कोई दांव चला है कि कोई भी निर्णय आसानी नहीं लिया जा रहा है. दरअसल एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम के साथ गृहमंत्रालय भी शिवेसना को देने की मांग रखी थी. शायद यही वजह है कि सीएम शपथ ग्रहण समारोह तक कुछ मिनटों पहले तक भी यह साफ नहीं हो पा रहा था कि आखिर एकनाथ डिप्टी सीएम की शपथ लेंगे या नहीं. 

अजित पवार से नजदीकी

सूत्रों की मानें तो देवेंद्र फडणवीस पहले ही मन बना चुके हैं कि गृहमंत्रालय एनसीपी को देंगे. क्योंकि बीजेपी ये वादा उनसे पहले ही कर चुकी है. इसके मुताबिक वित्त और प्लानिंग अजित पवार की टीम के पास होगी. लेकिन एकनाथ शिंदे अड़े हैं उनके नेता को ही गृहमंत्रालय दिया जाए. अब देवेंद्र फडणवीस की नजदीकी तो अजित पवार से है ही यही कारण है कि चुनाव नतीजे आते ही अजित पवार ने देवेंद्र फडणवीस के सीएम नाम पर मुहर लगा दी थी. इससे पहले भी वह देवेंद्र फडणवीस के साथ डिप्टी सीएम की शपथ ले चुके हैं. 

यह भी पढ़ें - PM Kisan Yojana: 19वीं किस्त को लेकर आया बड़ा अपडेट, राशि और तिथि को लेकर हुआ खुलासा!

तो यहां पर बन सकती है बात

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि अब शिवसेना और शिंदे के पास ज्यादा विकल्प नहीं है. ऐसे में बीजेपी की ओऱ से शिवसेना को शहरी विकास, राजस्व और PWD जैसे विभाग दिए जा सकते हैं. अगर इन पर दोनों के बीच समझौता बैठ जाता है तो महायुति भी सब ठीक चलता रहेगा. वरना आगे पीछे कोई नया खेला हो सकता है.

यह भी पढ़ें - Alert: इतने दिन का राशन घरों में कर लो स्टोर, IMD की चेतावनी, लगने वाला है लॉकडाउन!

Maharashtra Politics MAHARASHTRA NEWS Eknath Shinde INDIA Mahayuti Devendra Fadanvis next cm of Maharashtra
      
Advertisment