/newsnation/media/media_files/bTG3hOholpQz3Q4gIsWt.jpg)
सोने-चांदी की कीमतों में भारी उछाल (Social Media)
Gold Price Today: देशभर में सोमवार यानी 22 सितंबर से जीएसटी नई दरें लागू हो गईं. इसके बाद किराना के सामान से लेकर बाइक और कार तक कई चीजें सस्ती हो गई. लेकिन भारतीय सर्राफा बाजार में सप्ताह के पहले दिन भारी उछाल देखने को मिल रहा है. सोने की कीमतों में सुबह साढ़े नौ बजे 700 रुपये की तेजी दर्ज की गई. जबकि चांदी 1920 रुपये के उछाल के साथ कारोबार करती दिखी. इसके बाद 22 कैरेट सोने का भाव 101,873 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि 24 कैरेट गोल्ड 111,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. वहीं चांदी का भाव 131,980 रुपये प्रकि किग्रा हो गया.
एमसीएक्स पर भी दोनों धातुओं की कीमतों में उछाल
बुलियंस डॉट को डॉट इन वेबसाइट से प्राप्त डेटा के मुताबिक, भारतीय सर्राफा बाजार के मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर भी सोने और चांदी की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है. यहां सोने की कीमतें 699 रुपये यानी 0.64 प्रतिशत की तेजी के साथ 110,546 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही हैं. जबकि चांदी का भाव यहां 2,222 रुपये यानी 1.71 फीसदी की तेजी के साथ 132,060 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है.
यूएस कॉमेक्स पर भी सोने-चांदी में तेजी जारी
वहीं विदेशी बाजार यानी यूएस कॉमेक्स पर भी सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. फिलहाल यहां सोना 26.60 डॉलर यानी 0.72 प्रतिशत उछाल के साथ 3,732.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. जबकि चांदी का भाव यहां 0.93 डॉलर यानी 2.17 प्रतिशत तेजी के साथ 43.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा है.
प्रमुख महानगरों में क्या हैं सोने और चांदी के दाम?
वहीं राजधानी दिल्ली में सोना (22 कैरेट) 101,365 रुपये प्रति दस ग्राम तो 24 कैरेट गोल्ड का भाव 110,580 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी की कीमतें यहां 131,470 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है. उधर मुंबई में 22 कैरेट गोल्ड का भाव 101,539 तो 24 कैरेट सोने की कीमत 110,770 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रही है. जबकि चांदी की कीमत यहां 131,690 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है.
कोलकाता में सोना (22 कैरेट) 101,402 और 24 कैरेट गोल्ड का भाव 110,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. जबकि चांदी का भाव कोलकाता में 131,520 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गया है. चेन्नई में 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 101,833 तो 24 कैरेट सोने का भाव 111,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है. वहीं चांदी का भाव यहां 132,080 रुपये प्रति किग्रा चल रहा है.
ये भी पढ़ें: GST New Rates: GST से आम आदमी को कितना फायदा होगा, Video में जानें सब कुछ
ये भी पढ़ें: फिलिस्तीन को मान्यता देने का इजरायल ने किया भारी विरोध, नेतन्याहू ने ब्रिटेन, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया को दिया कड़ा संदेश