/newsnation/media/media_files/2024/12/07/ip58Q51KCEF0y4aP7vwA.jpg)
Government Employees Happy
महंगाई भत्ते में वृद्धि को लेकर बड़ी खबर आई है, जिससे सरकारी कर्मचारियों के चेहरे पर मुस्कान छा गई है. केंद्र सरकार ने हाल में केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा किया था. सरकार ने 50 से बढ़ाकर 53 प्रतिशत महंगाई भत्ता कर दिया था. अब राज्य सरकार भी महंगाई भत्ता बढ़ाने वाली है.
सरकारी कर्मचारियों की होने वाली है बल्ले-बल्ले
मध्यप्रदेश राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव है. अगर राज्य सरकार इसको लेकर फैसला करती है तो सात लाख सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले हो जाएगी. महंगाई भत्ता बढ़ाकर सरकार कर्मियों को राहत देगी. राज्य के कर्मचारियों को वर्तमान में 50 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है. उम्मीद है कि सरकार अब इसे बढ़ाकर 53 प्रतिशत कर देगी.
मोहन यादव जल्द लेंगे अंतिम निर्णय
मध्यप्रदेश सरकार अब किसी भी वक्त महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला कर सकती है. इसके बाद जनवरी 2025 से ये लागू हो जाएगी. मुख्यमंत्री मोहन यादव की स्वीकृति के बाद इस बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा. खास बात है कि महंगाई भत्ते में एरियर का भुगतान भी किया जाएगा, जो मार्च-अप्रैल 2025 तक कर्मचारियों को चार किस्तों में दे दिया जाएगा.
कर्मचारियों में छाई खुशी की लहर
मंहगाई भत्ते में वृद्धि होने से कर्मचारियों को राहत मिलने की संभावना है. बढ़ोत्तरी मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारिय़ों के लिए महत्वपूर्ण फैसला हो सकता है. बता दें, महंगाई बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की क्रय शक्ति कम हो गई थी लेकिन अब सरकार द्वारा मंहगाई भत्ते में बढ़ोत्तरी से कर्मचारियों को लाभ मिलेगा और उनकी क्रय शक्ति में भी इजाफा होगा. जबसे कर्मचारियों को इस फैसले की जानकारी मिली है, उनमें खुशी की लहर छा गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us