/newsnation/media/media_files/2025/01/11/C7fYAE3oJFwOBpJy8Vo0.png)
Salman Khan's Galaxy apartment bulletproof glass
बॉलीवुड के भाई यानी सलमान खान की जान को खतरा है. सलमान खान की सुरक्षा के लिए उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. बालकनी में भी बुलेटप्रूफ शीशा लगवाया गया है. खबर जैसे ही सामने आई, लोगों के मन में सवाल कौंधने लगा कि आखिर बुलेटप्रूफ शीशा कितने रुपये का आता है.
जैसे लोगों के हर सवाल का जवाब न्यूजनेशन देता है. इस बार भी न्यूजनेशन आपको इस सवाल का जवाब देगा. बुलेट प्रूफ शीशा नाम से ही साफ हो रहा है कि ये एक ऐसा कांच है, जो बंदूक की गोली को झेल सकता है. शीशा इतना मजबूत होता है कि तेज गति से आने वाली गोली भी इसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती. सुरक्षा दृष्टि से इसका बहुत इस्तेमाल होता है. कई सारे वीवीआईपी और उद्योगपति इस शीशे का इस्तेमाल करते हैं. घर के बाहर, कार में सहित अन्य जगहों पर इन शीशों का इस्तेमाल किया जा सकता है. सामान्य कांच की तुलना में बुलेट प्रूफ कांच ज्यादा मोटा और मजबूत होता है.
ऐसे बनता है बुलेटप्रूफ शीशा
खास बात है कि बुलेटप्रूफ कांच में कई तरह के कच्चे माल का इस्तेमाल किया जाता है. जैसे- लैमिनेट ग्लास, पॉलिकार्बोनेट और सैफीयर. कांच आमतौर पर एक से अधिक परतों में होता है, जिससे गोली का असर नहीं पड़ता.
यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- आधार कार्ड में खराब फोटो समय-समय पर अपडेट करवाने का मन होता है? जानें क्या कहता है नियम
कितने रुपये का आता है बुलेटप्रूफ शीशा
अब सवाल है कि बुलेटप्रूफ शीशा कितने रुपये का आता है. बुलेटप्रूूफ शीशा अलग-अलग भाव से आता है. इसका रेट कांच की मोटाई, प्रकार और डिजाइन पर डिपेंड है. घर में बुलेटप्रूफ कांच लगवाने का खर्च पांच हजार से 10 हजार रुपये वर्ग फीट होता है. हालांकि, अगर कांच की मोटाई और क्वालिटी को चेंज किया जाता है तो खर्च और बढ़ सकता है. भारत का कोई भी व्यक्ति सुरक्षा की लिहाज से इसे यूज कर सकता है.
यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- LIC Scheme: खास है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी, महज 45 रुपये के निवेश से इकट्ठा कर पाएंगे 25 लाख
क्वालिटी मैटर करती है
ध्यान दीजिएगा कि बुलेट फ्रूफ शीशे अलग-अलग तरह के आते हैं. बुलेटप्रूफ शीशे वैसे तो आसानी से नहीं टूटते लेकिन एक ही जगह पर बार-बार गोलियां मारी जाएं तो शीशा टूट भी सकता है.