/newsnation/media/media_files/2025/01/10/WO5dXgEvcr3OpkTjeCpJ.webp)
Aadhar Card Photo Rule
हर भारतीय के पास कोई न कोई दस्तावेज होते हैं, जैसे- आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड आदि. इन सभी दस्तावेजों में से आधार कार्ड सबसे जरुरी होता है. आधार कार्ड की जरुरत कभी भी पड़ जाती है, जैसे सिम कार्ड खरीदने से लेकर किसी सरकारी योजना का लाभ लेने तक और स्कूल में एडमिशन से लेकर पासपोर्ट अप्लाई करने तक…हर जगह आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं है तो आपका काम अटक सकता है.
फोटो खराब होने की शिकायत
देश की करीब 90 फीसद आबादी के पास आधार कार्ड है. आधार कार्ड बनवाने में बहुत गलतियां हो जाती है, जिन्हें सही करवाना बहुत जरुरी है नहीं तो वे परेशानी बन सकती है. आधार कार्ड को लेकर लोगों की शिकायतें होती है कि उनकी फोटो बहुत खराब आती है. देश के करीब 95 प्रतिशत व्यक्ति के पास फोटो खराब होने की शिकायत है. लोग सोचते है कि वे समय-समय पर अपनी फोटो अपडेट करवाते रहें, जिससे थोड़ी तो फोटो उनकी अच्छी आए.
यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- LIC Scheme: खास है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी, महज 45 रुपये के निवेश से इकट्ठा कर पाएंगे 25 लाख
फोटो अपडेट को लेकर एक सवाल दिमाग में आता है कि हम आधार कार्ड में फोटो कितने बार बदलवा सकते हैं. दरअसल, यूआईडीएआई ने आधार कार्ड में जानकारियां अपडेट करवाने की लिमिट तय की है. लेकिन फोटो के साथ ऐसा कोई नियम लागू नहीं होता. इसलिए आप कितने बार भी अपनी फोटो बदलवा सकते हैं.
यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए-MP Special Scheme: 12वीं पास युवाओं को रोजगार के अवसर देगी मोहन सरकार, प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी मिलेगी
अब सवाल आता है कि क्या फोटो अपडेट करवाने के लिए पैसे देने होंगे. तो इसका जवाब है- हां. आप जितने बार भी आधार कार्ड में फोटो अपडेट करवाएंगे आपको हर बार फीस देनी होगी. आपको आधार सेंटर पर जाना होगा. इसके लिए आपको पहले से अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा.
ये चीजें भी कितने बार भी करवा सकते हैं अपडेट
आधार कार्ड में अपने फोटो के साथ-साथ अपना एड्रेस और मोबाइल नंबर भी जितनी चाहे, उतनी बार बदल सकते हैं. यूआईडीएआई ने इसके ऊपर कोई लिमिट तय नहीं की है.