LIC Scheme: खास है LIC की जीवन आनंद पॉलिसी, महज 45 रुपये के निवेश से इकट्ठा कर पाएंगे 25 लाख

LIC Jeevan Anand Policy: एलआईसी की एक खास पॉलिसी है, जिसमें निवेशकों को लखपति बनने का मौका मिलता है. वह भी छोटी सी प्रीमियम राशि पर. योजना के बारे में आइये जानते हैं…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
LIC Jeevan Anand Policy 45 rupees Daily Investment

LIC Jeevan Anand Policy

LIC Jeevan Anand Policy: देश में हर व्यक्ति अपनी कमाई को सुरक्षित रखना चाहता है, जिससे उसका भविष्य सुरक्षित रहे. भविष्य को सुरक्षित करने के लिए निवेश करना बेहतर है. हालांकि, निवेश ऐसा हो कि पैसा सुरक्षित रहे और भविष्य में अच्छा रिटर्न मिले. लोगों की इसी आवश्यकता को एलआईसी पूरा करता है. 

Advertisment

एलआईसी की योजनाएं सुरक्षा और रिटर्न दोनों देते हैं. एलआईसी की ऐसी ही एक खास योजना है, जिसका नाम- एलआईसी जीवन आनंद पॉलिसी. योजना के तहत अगर आप हर रोज महज 45 रुपये बचाते हैं तो आप 25 लाख रुपये का फंड इकट्ठा कर पाएंगे. आइये योजना के बार में जानते हैं डिटेल में…

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- MP Special Scheme: 12वीं पास युवाओं को रोजगार के अवसर देगी मोहन सरकार, प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी मिलेगी

LIC Jeevan Anand Policy: कम प्रीमियम में बड़ा फंड तैयार करने का ऑप्शन बेहतरीन

LIC Jeevan Anand Policy कम प्रीमियम के साथ बड़ा फंड तैयार करने में मदद देती है. ये एक टर्म प्लान इंश्योरेंस की तरह है. योजना में कम से कम एक लाख रुपये का सम एश्योर्ड तय किया गया है. अधिकतम की कोई सीमा नहीं है. पॉलिसी हर उम्र और जरुरत के लोगों के लिए है. 

अगर आप हर दिन 45 रुपये यानी महीने में 1358 रुपये का प्रीमियम जमा करते हैं तो आपको 25 लाख रुपये का फंड मिलेगा. ये लॉन्ग टर्म निवेश के लिए शानदार ऑप्शन है. अगर आप 35 वर्षों तक हर दिन 45 रुपये का निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे. आप 45 रुपये के हिसाब से प्रति माह 1358 रुपये, सालाना आधार पर 16,300 रुपये जमा कर लेंगे. कुल 35 सालों में आप 5,70,500 रुपये जमा कर लेंगे. 

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- Bima Sakhi Yojana: 10वीं पास महिलाओं को तीन साल तक सैलरी देगी मोदी सरकार, LIC एंजेंट की मिलेगी नौकरी

LIC Jeevan Anand Policy: जमा राशि पर मिलते हैं दो बोनस

अब निवेश की गई राशि पर आपको बोनस मिलता है. इससे ये और फायदेमंद होता है. 35 साल में आपको पांच लाख का सम एश्योर्ड मिलता है. आपको जमा राशि पर 8.60 लाख रिविजनरी बोनस तो 11.50 लाख रुपये फाइनल बोनस के रूप में दिया जाता है. 

यूटिलीटीज की अन्य खबरें भी पढ़िए- Mahakumbh 2025: हरिद्वार-देहरादून से प्रयागराज महाकुंभ आना हो गया आसान, सीधी बस सर्विस हुई शुरू, जानें किराया, समय और सब कुछ

lic jeevan anand policy LIC Scheme News Lic Scheme LIC Schemes Best LIC Scheme lic jeevan anand policy maturity lic jeevan anand policy benefit lic jeevan anand policy details in hindi
      
Advertisment